गढ़वाल… हादसा: विवाह के खरीददारी करके ऋषिकेश से लौट रही कार खाई में गिरी, मां और तीन बच्चों सहित चालक की मौत
देहरादून। ऋषिकेश से खरीददारी करके अपने गांव चमोली लौट रहे ग्रामीणों की कार तोता घाटी से कुछ आगे सफेद पहाड़ के पास खाई में जा पलटी। इस हादसेमें 5 लोगों की मौर होगई। सुबह लगभग 6:30 बजे यह हादसा हुआ।
एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए जाने पर 5 लोगों की डेड बॉडी निकाली गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तोता घाटी से आगे सफेद पहाड़ में आज सुबह 6.30 बजे एक कार इगनिश संख्या up 15DL 1061 करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
टीका…तो क्या कांग्रेस के आंनद रावत ने परंपरागत राजनीति के खिलाफ फूंक दिया है बिगुल
बताया गया है कि वाहन में पांच लोग ही सवार थे। मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं जबकि पांचवां कार का चालक है।
मृतकों की शिनाख्त चमोली जिले के थराली तहसील के बाक ग्राम निवासी 25 वर्षीय पिंकी पुत्री त्रिलोक सिंह, यहीं के 40 वर्षीय प्रतापसिह पुत्र देव सिंह, पिंकी की मां 36 वर्षीय भागीरथी देवी, पिंकी के भाई 15 वर्षीय विजय, व पिंकी की बहन 12 वर्षीय मंजू के रूप में हुई।
हल्द्वानी…ब्रेकिंग : नहीं रहे पूर्व समाज कल्याण मंत्री राम प्रसाद टम्टा
देव प्रयाग पुलिस ने एसडीआरएफ की सहायता से सभी शवों को बाहर निकाल कर उनका पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।