उत्तराखंड…धोखाधड़ी : जमीन बेचने की डील कर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी, एक ही परिवार के सात लोगों पर केस दर्ज

देहरादून। जमीन का सौदा कर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। शिकायत पर एक परिवार की महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जिस जमीन डील की उसका कोर्ट में केस चल रहा है।

नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि कुंवरदीप सिंह निवासी राजपुर रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड…ठंडा—ठंडा, कूल—कूल: मौसम ने बदली करवट और आंधी उत्तराखंड में चला आंधी का कहर

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

मुकदमा शमशाद अली निवासी नवादा, इरशाद अली, अनवर अली, मुमताज अली, अरशद अली, सादिक अली, अमीन और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि, बीते साल पांच मई को भूमि के मालिक अख्तर अली पुत्र मान खां निवासी नवादा देहरादून से 9 लाख 50 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से सौदा कराया था।

उत्तराखंड… सुकून से रहो : अब उत्तराखंड में नहीं होगा पावर कट


अलग अलग माध्यम से 32 लाख रुपये लिए गए। बाद में पता चला कि भूमि के सम्बन्ध में न्यायालय देहरादून में एक वाद लम्बित है। इसकी जानकारी अख्तर अली ने कभी नहीं दी। जानकारी मिलने पर सत्तार व सुलेमान से बात की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मुकदमा जल्द ही समाप्त करा लेंगे। लेकिन, 2019 में जमीन के मालिक अख्तर अली का देहान्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

उत्तराखंड… जंगल में मवेशी को चुगाने गए बुजुर्ग पर भालू का हमला

इसके बाद सब-रजिस्ट्रार ऑफिस देहरादून के रिकॉर्ड से यह जानकारी मिली कि अख्तर अली के सभी परिवार सदस्यों ने 2021 में चार अलग-अलग विक्रय अनुबंध कर 28 लाख ब्याने के रूप में अन्य पक्षकारों से लिए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

कुमाऊं…दो युवकों पर नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का आरोप

कुंवरदीप सिंह का आरोप है कि, अभद्र रवैया अपनाते हुए उनकी गाड़ी पर पत्थरों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *