रानीपोखरी… ग्रामीण पर हमला किया और आधा घंटे में मर गया गुलदार
रानीपोखरी। जख्मी गुलदार ने गुरुवार सुबह एक व्यक्ति पर हमलाकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों पर भी गुलदार ने झपट्टा मारा। करीब आधे घंटे बाद गुलदार की मौत हो गई। मौत की वजह दो गुलदारों के बीच आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।
हल्द्वानी…महंगाई : राज्य में मिले जनादेश का जनता को दंड दे रही मोदी सरकार, करेंगे आंदोलन— हेमंत साहू
गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। थानो वन रेंज के वनक्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे कोटी मयचक निवासी चरण सिंह खेत में पानी लगाने के लिए प्राकृतिक स्रोत पर पहुंचे। इस दौरान अचानक एक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान उनके हाथों में गुलदार के नाखून लग गए। इसके बाद हमलावर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलने वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। गुलदार के हमले में घायल चरण सिंह को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उत्तराखंड…बाप रे: घर में घुसकर तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म
जबकि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। इस दौरान गुलदार ने दो वन कर्मचारियों पर भी झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर दिया। वनक्षेत्राधिकारी ने बताया इसके बाद उन्होंने हरिद्वार से डॉक्टरों की टीम को बुलाया।
बताया कि घटनास्थल से करीब आधा किमी की दूरी पर जाकर देखा तो गुलदार की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि गुलदार किसी दूसरे गुलदार से संघर्ष में जख्मी हुआ है।
उसके सीने पर आपसी संघर्ष के दौरान लगे दूसरे जानवर के निशान भी मिले हैं। वह चलने में भी असमर्थ था।