उत्तराखंड…बाप रे: घर में घुसकर तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म

रुड़की। तमंचे की नोंक पर घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में समाज के लोगों ने मिलकर आरोपी के साथ उसका निकाह करा दिया। लेकिन आरोपी दहेज में मोटी रकम तथा बाइक की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बाजपुर…संदेह की आग : झूठा निकला सौतेले बेटे के साथ मां के भागने का आरोप,पुलिस ने बेटी के घर से किया महिला को बरामद, यह थी कहानी


कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 13 अप्रैल को उसकी मां और पिता ऋषिकेश एम्स में दवा लेने गए थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे। वह अपने भाई-बहनों के साथ घर पर मौजूद थी और बरामदे में सोई हुई थी।

यह कैसा बदला… मामा को जेल भिजवाने का बदला लेने को भांन्जे ने किशोर पर सैनेटाइजर छिड़क करकिया आग के हवाले, गंभीर

इस दौरान गांव का एक युवक उनके घर में घुसा। आरोपी ने तमंचे के बल पर आतंकित कर उसके साथ दुराचार किया। समाज के लोगों ने प्रस्ताव रखा कि दोनों का निकाह कर दिया जाए। 16 मई को कुछ लोगों की मौजूदगी में निकाह कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश छोटे व्यापारी, बिना सूचना के चला दिया बुलडोजर

अल्मोड़ा…आपदा : देघाट के सुरमोली में अतिवृष्टि से भारी नुकसान, 20 मिनट की बारिश में खेत, पशुशाला, बिजली—पेयजल लाइनें और गढ़वाल को जोड़ने वाली सड़क भी बही

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: कंडाघाट का युवक और भावानगर की युवती 12.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

17 मई को शादी को पंजीकृत कराने के लिए जब तैयारी होने लगी तो आरोपियों ने मांग रखी कि उन्हें पांच लाख नगद और बाइक दहेज में चाहिए, नहीं तो वह निकाह का पंजीकरण नहीं कराएंगे। इसके बाद सभी लोग आरोपियों को समझाने लगे लेकिन आरोपी नहीं माने।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

लखीमपुर..बाइक पर जा रहे केंंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के भतीजे अचिन मिश्रा पर गिरा पेड़, मौके पर ही दम तोड़ा

आरोपियों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों दानिश, राफा, इदरीस, पप्पू, फारूक, नाजिम, प्रमोद तथा आशु सभी निवासी कोतवाली क्षेत्र मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *