लालकुआं…समय सीमा पूरी होने से पहले ही लौट आया छह महीने के लिए जिला बदर किया गया हिस्ट्रीशीटर देवा, तमंचे और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार

लालकुआं। पुलिस ने एक ऐसे हिस्ट्रीशीटर को देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे इसी साल जनवरी महीने में छह महीने के लिए जिला बदर किया गया था। अब पुलिस उस पर गुंडा एक्ट के तहत एक और कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

हल्द्वानी…बुड्ढे की रोशनी : नशेड़ी पति ने बीवी को भी उतार दिया काले कारोबार में, पुलिस ने 10.5 ग्राम स्मैक के साथ दबोची


मिल रही जानकारी के अनुसार बिंदुखतता पुलिस चौकी में तैनात एसआई मनोज कुमार, सिपाही त्रिलोक सिंह व राजेश कुमार कल शाम साढ़े छह बजे के आसपास गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम तिवारी नगर से शास्त्री नगर टैन्ट चौराहा से दवाई फार्म की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि कुछ समय पहले जिला बदर किया गया सुन्दर सिंह उर्फ देवा समय सीमा पूरी होने से पहले ही वापस लौट आया है। और इस समय एक तमंचा लेकर घूम रहा है।

हल्द्वानी…चोरगलिया क्षेत्र से किशोरी को ले भागा 32 वर्षीय युवक

देवा शास्त्रीनगर लालकुआं का ही रहने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम तुंत गंदे नाले के पास पहुंची, मोर्चा संभाल लिया। कुछ ही देर में देवा दवाई फार्म की तरफ से पैदल- पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस उसके नजदीक आने की प्रतीक्षा करने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पकड़ा गया कुल्लू के आनी के जंगल में मिली 36 किलो चरस का मालिक झाबेराम, ढाई सौ लोगों के नेटवर्क से उठ सकता है पर्दा

उत्तराखंड… लॉकडाउन में लापता महिला दो साल बाद मिली

जैसे ही सुन्दर सिह उर्फ देवा पुल पर पहुचा तो पुलिस ने दौड़कर दबोच लिया। 24 वर्षीय देवा की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा तथा 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में भारत ने पूरे विश्व में बनाई पहचान :कटवाल

रूद्रपुर… किशोरी को अगवा कर होटल में दुराचार

इस देवाएसआई मनोज कुमार ने ही 15 जनवरी को जिलाधिकारी के आदेशानुसार छह महीने के लिए जिला बदर किया था। लेकिन छह माह की अवधि पूरी होने सेपहले ही वह लालकुआं में लौट आया। अब पुलिस उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत एक और कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैै।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : मुंबई में आंधी-तूफान से तबाही, होर्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत, 59 लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *