उत्तराखंड… लॉकडाउन में लापता महिला दो साल बाद मिली

रुड़की। लक्सर पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि ढाढेकी गांव में एक अज्ञात महिला घूम रही है। उसकी भाषा भी ठीक से समझ में नहीं आ रही है। कोतवाल के निर्देश पर कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक एकता ममगाईं महिला को अपने साथ कोतवाली ले आई।

रूद्रपुर… किशोरी को अगवा कर होटल में दुराचार


पूछताछ में पता चला कि महिला उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के गांव नसीराबाद की रहने वाली है। इस पर लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने रायबरेली की पुलिस से संपर्क कर महिला के परिजनों से बात की और उन्हें महिला के लक्सर में होने की जानकारी दी।

रूद्रपुर…संदिग्ध हालात में दसवीं की छात्रा की मौत

जानकारी मिलने पर सोमवार को रायबरेली से उसका बेटा सूरज लक्सर कोतवाली पहुंचा। महिला के रुबरू कराने पर दोनों ने एक दूसरे को पहचान लिया। सूरज ने बताया कि उसकी मां की दिमागी हालत कमजोर है।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

उत्तराखंड… मौसम खराबी के चलते चार फ्लाइटें रद्द, सात लेट

2020 में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में उसकी मां लापता हो गई थी। तभी से वे उसकी तलाश कर रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि पूरी तरह से संतुष्टि करने के बाद महिला को उसके बेटे के साथ घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *