लालकुआं…ब्रेकिंग : निवेशकों को लाखों का चूना लगाकर रूबी क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लापता, ब्रांच मैनेजर ने ही दर्ज कराई रिपोर्ट, न वेतन मिला न रकम

लालकुआं। राजस्थान बेस्ड रूबी क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी कंपनी के खिलाफ लालकुआं में उसके ही ब्रांच मैनेजर ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि कंपनी उसे व उसके रिश्तेदारों को ही लगभग साढ़े चार लाख रूपये का चूना लगा कर लापता हो गई। अब ब्रांच मैनेजर अपनी जमा की गई रकम और लगभग लगभग चार साल के वेतन के लिए कंपनी के कई कार्यालयों में चक्कर काटने के बाद पुलिस दरबार में पहुंचा है।

बागेश्वर…आकाशीय बिजली गिरने से खच्चर की मौत, बाल-बाल बचा पशुपालक


पुलिस को दी गई तहरीर में हरिप्रिया विहार फेस 1 निवासी भगवानपुर तल्ला निवासी देवेंद्र बिष्ट ने कहा है कि 18 सितंबर 2018 को बेस्ड रूबी क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लि. के जोनल मैनेजर आलोक कुमार ने उसे ब्रांच मैनेजर लालकुआं के पद पर नियुक्त किया था। उसे 16 हजार प्रतिमाह का वेतन दिया जाना तय हुआ था।

देहरादून…नगर आयुक्त का फर्जी एकाउंट बनाकर कर्मचारियों से मांगे रुपये

तब जोनल मैनेजर आलोक कुमार ने बताया था कि कंपनी पिछले दस ग्यारह साल से काम कर रही है और अपने ग्राहकों को कम अवधि में अच्छा ब्याज दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : देश में लोकतंत्र की हत्या पूर्व सैनिकों से बर्दाश्त नहीं हो रही - रेखराज

उसकी बातों पर यकीन करके देवेंद्र ने स्वयं अपनी अपने रिश्तेदारों से कंपनी में लगभग साढ़े चार लाख रूपये की एफडी व डेली जमा के खाते खुलवाए। तीन महीने तक सब कुछ ठीक चला। दो महीने देवेंद्र को वेतन भी समय पर मिला। इसके बाद उसे कोई वेतन नहीं मिला। बल्कि जिन लोगों की एफडी 2019 और 2020 में पूरी भी हो गई उन्हें भी उनकी जमा राशि प्राप्त नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  1 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

हल्द्वानी…खुलासा : आटो चालक और मिस्त्री ने की थी कुणाल बिष्ट की हत्या, दबंगई बनी जान की दुश्मन


देवेंद्र के अनुसार कंपनी का संचालक राहुल दवे राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है। अजमेर में ही कंपनी को मुख्यालय भी है। हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेन्टर मे इसका जोनल ब्रान्च था और उत्तराखण्ड के कई शहरो में इसकी शाखायें थी जो वर्तमान में बन्द हैं। आरोप है कि उत्तराखण्ड मे कई शाखाये खोलकर कंपनी ने लोगों से करोड़ो रुपये का निवेश कराया और कई लोगों धोखाधड़ी करके उनका भुगतान नही किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर

देहरादून…भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय की भाभी नाजिया यूसुफ कोच्चि एयरपोर्ट में पकड़ी गई, धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित थी, दून पुलिस कोच्चि को रवाना

अब निवेशक अपने रकम की वापसी के लिए परेशान हो रहे हैं। देवेंद्र ने लालकुआं कोतवाली पुलिस से अनुरोध किया है कि वे कंपनी संचालक राहुल दवे और वाराणसी निवासी जोनल मैनेजर आलोक कुमार से उनकी फंसी हुई रकम वापस लौटाने के लिए कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरूकर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *