हल्द्वानी…खुलासा : आटो चालक और मिस्त्री ने की थी कुणाल बिष्ट की हत्या, दबंगई बनी जान की दुश्मन

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर कुणाल सिंह बिष्ट की हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कुणाल को दबंगई दिखाने के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सुप्रभात…आज का पंचांग, जानें — भूत होते हैं तो खाते क्या है, युवाओं के लिए खास खबर और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें आज का राशिफल


दरअसल गुरूवार की सुबह लालडांट के पास एक खेत में संजय कालोनी निवासी कुणाल सिंह बिष्ट ऊर्फ सोन्टा की लाश पड़ी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के भिजवाया और तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच में जुट गयी।

देहरादून…भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय की भाभी नाजिया यूसुफ कोच्चि एयरपोर्ट में पकड़ी गई, धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित थी, दून पुलिस कोच्चि को रवाना


इधर देर शाम को पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस हत्याकांड में पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने कुणाल की हत्या करने की बात स्वीकार है। दोनों अभियुक्त में एक नाम गंगाधर और दूसरा रामपाल है। दोनों हत्यारोपी बमौरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। गंगाधर ऑटो चालक है और रामपाल मिस्त्री का कार्य करता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

सितारगंज…आर्डर—आर्डर: जमीन के फर्जीवाड़े में यूपी के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश सिंह दोषमुक्त, 2014 में स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री ने दर्ज कराया था मुकदमा


पूछताछ में गंगाधर व रामपाल ने बताया कि कुणाल दबंगई दिखाकर हमेशा उनसे पैसे मांगने से लेकर शराब और मोबाइल में रिचार्ज करवाता था। इस बात से परेशान होकर दोनों ने उसकी हत्या करने की योजना बना डाली और बुधवार की रात को कुणाल ने गंगाधर व रामपाल के साथ मदिरा का सेवन किया।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

हल्द्वानी…हनक: खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट स्वामी ने युवकों को घर जाने को कहा तो तोड़ दिए दांत, अपने आप को एसओ का लड़का बता रहा था एक हमलावर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हल्द्वानी बायपास पर बेकाबू होकर खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, चपेट में आया जंगल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बाद में मौका पाकर गंगाधर व रामपाल ने भारी भरकम हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया। जिसमें कुणाल की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने उसके शव को खेत के पास झाड़ी के किनारे फेंक दिया और वहां से फरार हो गये।

हल्द्वानी… रिश्ते पर भारी भूमि : मुझे मेरे चाचा से बचाओ —कहते हुए पुलिस तक पहुंचा युवक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट समेत पूरे टीम की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *