उत्तराखंड…सिर फुटव्वल : विधायक के गनर का टोलकर्मियों ने फोड़ा सिर, अस्थियां विसर्जन को आ रहा थे हरिद्वार, चार टोलकर्मी हिरासत में

हरिद्वार। गंगा में विसर्जन करने के लिए अस्थियां लेकर आ रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर और उनके साथियों के साथ टोल कर्मियों की मारपीट हो गई। मारपीट में गनर का सिर फट गया। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।


बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर अपने परिचित की अस्थिंयां लेकर हरिद्वार आ रहे थे। टोल प्लाजा पर गनर ने उत्तराखण्ड पुलिस का सिपाही होने का हवाला देते हुए बैरियर खोलने के लिए कहा।

ऋषिकेश…लापरवाही : फोटो पंजीकरण को लाइन में खड़े 5 तीर्थयात्री गर्मी से बेहोश

किन्तु बैरियर पर तैनात कर्मी ने बैरियर नहीं खोला और गनर के साथ अभ्रदता करने लगा। कहासुनी होता देख टोल प्लाजा के अन्य कर्मी भी वहां इकट्ठा हो गए। सभी उन पर टूट पड़े और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गनर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उत्तराखंड…हे भगवान : साढ़े चार लाख की काजल ले उड़े चोर,4 गिरफ्तार,चार फरार

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

मारपीट की यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की अस्थियां लेकर हरिद्वार आ रहे थे, वह भीम आर्मी का कार्यकर्ता था।

यह भी पढ़ें 👉  13 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

नैनीताल… इंटरार्क कंपनी में लगे ताले खुलवाने को कर्मचारियों के बच्चों ने किया बाल सत्याग्रह

इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर में 12263 नए वोटर करेंगे मतदान, जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 3,34,389

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *