उत्तराखंड…हे भगवान : साढ़े चार लाख की काजल ले उड़े चोर,4 गिरफ्तार,चार फरार

हरिद्वार। सिडकुल स्थित हिन्दुस्नान यूनीलीवर कंपनी से आई कॉनिक काजल चोरी मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर आई कॉनिक काजल की 11 पेटी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 13 हजार रूपए की नकदी भी बरामद हुई है। बरामद काजल की कीमत 40,60,750 रूपए है। चार आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पु

लिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीती 22 मई की रात्रि हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी से आई कॉनिक काजल की 14 पेटी चोरी कर ली गयी थी। कंपनी प्रबंधन की और से चोरी का मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद घटना के खुलासे व चोरों की गिरफ्तारी के लिए सिडकुल थाना पुलिस एवं एसओजी टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डैन्सो चोक से चार लड़कों को पेटी आई कॉनिक काजल सहित गिरफ्तार कर लिया।

नैनीताल… इंटरार्क कंपनी में लगे ताले खुलवाने को कर्मचारियों के बच्चों ने किया बाल सत्याग्रह

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बहादुर उर्फ अक्खन, अमरीश कुमार उर्फ छोटू, मयंक व अभिजीत निवासी ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि बीती 22 मई की रात वे कम्पनी के पीछे की लोहे की जाली तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

अलर्ट: उत्तराखंड में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय होने की आशंका, गायक मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस विभाग सतर्क

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : दूसरी के साथ रह रहा था पति, दामाद को लेकर बिहार से पहुंची पत्नी ने डाल दी रेड, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सब पहुंच गए थाने

चुरायी गयी काजल की 3 पेटी अलग-अलग लोगों को बेच दी है। आरोपी बहादुर ने बताया कि काजल की 9 पेटियां उसके साले अंकित के घर दहियाकी मण्डावाली मंगलौर में घर में छिपा कर रखी गयी हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ग्राम दहियाकी मण्डावाली मंगलौर से काजल की 9 पेटीयां बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

उत्तराखंड …अच्छी खबर: अब आधार की तरह होगी ‘हेल्थ आईडी’, मरीजों को ये हाेगा फायदा

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घटना में शामिल विकास, मोनू, शुभम, इन्द्रजीत निवासी ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल, एसआई बारूसिंह चौहान, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, दीपक दानू, पवन कुमार, हरीश राणा, सीआईयू कांस्टेबल पदमसिंह व विवेक यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *