देहरादून…कार्यक्रम : ओएनजीसी ने सीएसआर दिवस पर किया वृक्षारोपण, पर्यावरण मित्रों में बांटे दस्ताने और रिफ्लेक्टर कोट

देहरादून। देश की नवरत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा सीएसआर दिवस पर दो कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें गढ़वाल राइफल की 127 इको टास्क फोर्स के माध्यम से वृक्षारोपण ड्राइव का आयोजन किया, इको टास्क फोर्स के कैंट स्थित प्रागंण में सीएसआर की टीम के साथ सेना के अधिकारी एवं जवानों ने वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर कर्नल रोहित श्रीवास्तव, महाप्रबंधक रामराज द्विवेदी, महाप्रबंधक टी बी हाशमी ने पौधा रोपण भी किया।ओएनजीसी के सीएसआर प्रभाग द्वारा गढ़वाल राइफल्स की 127 इको टास्क फोर्स को वृक्षारोपण करने हेतु विभिन्न प्रजातियों के दो हजार से अधिक पौधे उपलब्ध कराये गये।

उत्तराखंड…सिर फुटव्वल : विधायक के गनर का टोलकर्मियों ने फोड़ा सिर, अस्थियां विसर्जन को आ रहा थे हरिद्वार, चार टोलकर्मी हिरासत में

इस अवसर पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम मेंं ओएनजीसी के महाप्रबंधक(एचआर)एवं इंचार्ज सीएसआर रामराज द्विवेदी ने कहा कि ओएनजीसी निगमित सामाजिक दायित्व के तहत उत्तराखण्ड़ के सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों को फर्नीचर, कम्प्यूटर एवं भवन निर्माण के साथ साथ अन्य सामान भी उपलब्ध करा रहा है, पर्वतीय भूभाग के कई गांवों को सोलर लाइट के माध्यम से रोशनी युक्त करने का भी सकारात्मक कार्य भी सीएसआर के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

सुप्रभात…आज का पंचांग, आज सुनिए श्रीमदभागवत की प्रेरणादायी प्रसंग, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

द्विवेदी ने कहा कि ओएनजीसी ने समय समय पर सीएसआर के अंतर्गत निम्नवर्ग, जरूरतमंद एवं समाज के वंचित लोगों के हितार्थ समाज कल्याण हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर समाज उत्थान का सार्थक कार्य किया जा रहा है और यह कार्य 13 वर्षों से अनवरत जारी है |

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

नैनीताल… इंटरार्क कंपनी में लगे ताले खुलवाने को कर्मचारियों के बच्चों ने किया बाल सत्याग्रह


सीएसआर दिवस ओएनजीसी मुख्यालय तेल भवन आयोजित दूसरे कार्यक्रम 560 कचरा बीनने सफाई साथी महिलाओं को दस्ताने वा ड्रेस वितरित की गयी, कार्यक्रम में देहरादून के चूनाभट्टा, कारगी चौक और सपेरा बस्ती, बिंदल नदी सहित बारह स्थानों पर किए गए सर्वे के बाद इन सफ़ाई साथियों को औपचारिक दस्ताने और एक रिफ्लेक्टर कोट दिये गये, जिस पर “सफाई साथी” लिखा हुआ है।

अलर्ट: उत्तराखंड में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय होने की आशंका, गायक मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस विभाग सतर्क

इस मौके पर महाप्रबंधक रामराज द्विवेदी ने कहा कि वेस्ट वारियर्स सोसाइटी द्वारा इस पहल से अब कचरा उठाने वाले तबके को एक पहचान मिली है और सभी के द्वारा इसका समर्थन किया जा रहा है। इस अवसर पर सफाई साथी मीरा देवी, रेशमा देवी, सोहनी देवी, आशा देवी , परमिला देवी सहित दो सौ सफाई साथियों को दस्ताने और एक रिफ्लेक्टर कोट प्रदान किये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

हल्द्वानी…कांग्रेसी नेता हेमंत साहू को प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा विवाह पर बधाई संदेश

ओएनजीसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नल रोहित श्रीवास्तव, लेफ्ट. कर्नल नवीन पंवार, लेफ्ट. कर्नल पंकज खुराना, मेजर चिरंजीवी खत्री, मेजर गोल्डी बोरा, नायब सूबेदार नवीन सिंह नेगी, ओएनजीसी के इंचार्ज सीएसआर रामराज द्विवेदी, महाप्रबंधक टी बी हाशमी, सीएसआर टीम के एल. एम. लखेड़ा, नरेश सूद, धर्मदेव सिंह, रोहित शर्मा, वेस्ट वारियर्स के प्रबंधक नवीन कुमार सडाना , पुष्पम, आदित्य गुप्ता, अनुभव आदि के साथ बड़ी संख्या सफाई साथी और जवान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *