उत्तराखंड…मास्क बुक कराने के नाम पर हुई 84 हजार की ठगी

रुद्रपुर। मास्क बनाने के कारोबारी से मास्क बुक कराने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी होने का मामना सामने आया है। आरोप था कि कॉलर ने मास्क की खेप बनाने का आर्डर किया था।

जिसके बाद दिए गए बारकोड के माध्यम से कारोबारी को हजारों रुपये का चूना लगा दिया गया। बिदुखेड़ा मोड़ निवासी आनंद राठी ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी फर्म एन-95 मास्क बनाने का काम करती है।

ब्रेकिंग… PUBG खेलने से रोका तो 6 साल के बेटे ने उतार दी मां के शरीर में पिता की पिस्टन की 6 गोलियां, तीन दिन तक मां के शव के साथ रहा

18 अगस्त 2020 को उसके मोबाइल पर एक कॉलर का कॉल आया। जिसने बड़ी तादाद में मास्क की डिमांड की। जिसके बाद कॉलर ने झांसा देकर 28 हजार रुपये के मास्क बुक कराए और भुगतान के लिए गूगल पे का फोन नंबर मांगा। आरोप था कि आरोपी ने गूगल पे पर पेमेंट नहीं होने का झांसा देकर कारोबारी से बारकोड भेजने की बात कही।

अल्मोड़ा …ब्रेकिंग : खत्याड़ी और हल्द्वानी के दो युवक स्मैक तस्करी में दबोचे, एक दुगालखोला से तो दूसरा बेस तिराहे के पास दबोचा

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : यमुनोत्री मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आया स्वर्णकार, मौत

जिस पर जब फोन पर बारकोड भेजा गया। जिसके कुछ ही देर में 28 हजार रुपये खाते में आने की बजाए खाते से निकल गई। लगातार तीन बार 28-28 हजार रुपये खाते से ऑनलाइन निकल गए। पीड़ित ने मामले की सूचना साइबर सेल को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं कोविड की वजह से वह कार्रवाई के लिए पैरवी नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा

रूद्रपुर…ब्रेकिंग : सांस नली में चना फंसने से दो साल के मासूम की मौत

बाद में पुलिस पर दवाब बनाने के बाद साइबर क्राइम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग - बीती रात्री में भारी बारिश से सोमेश्वर चनौदा  के पास आया मालवा कई गाड़ियां मालवा में दबी, राहत बचाव का कार्य जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *