उत्तराखंड…तपती गर्मी से मिलेगी राहत, 15 जून से बारिश की संभावना-अलर्ट,जानें मौसम पूर्वानुमान

देहरादून।उत्तराखंड में मंगलवार को भी मौसम गर्म रहेगा, लेकिन इसके बाद अगले दो दिन पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर 15 और 16 जून  के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के बाकी हिस्सों मे मौसम शुष्क रहेगा। कुछ इलाकों में तेज सतही झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

उत्तराखंड…पैतृक गांव में हल चलाकर विधायक ने की खेती की शुरुआत

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

वहीं 15 जून को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 16 जून को बारिश में बढ़ोतरी होगी। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

उत्तराखंड… ब्रेकिंग : देहरादून में कई पेट्रोल पंपों पर लगे तेल नहीं के बोर्ड, एचपी के पेट्रोल पंपों की सप्लायी लड़खड़ाई

मौसम विभाग ने गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में 15 और 16 जून को 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *