काम की खबर …जानिए क्या है अग्निपथ योजना, कैसे होगी अग्निवीरों की भर्ती, क्या होगा वेतन और योजना के बारे में सब कुछ

देश भर में इन दिनों हर युवा की जुबान पर केंद्र सरकार की एक योजना का जिक्र है। जिसका नाम है अग्निपथ योजना। कहीं अग्निपथ को लेकर विरोध हो रहाहै तो कहीं सततापक्ष इसके पक्ष में मिष्ठान वितरण कर रहा है। दरअसल, अभी हमारे बीच ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें अग्निवीर और अग्निपथ स्कीम से जुड़ी बेसिक जानकारी ज्यादा समझ में नहीं आ रही है। हम आपके लिए लाए हैं अग्निपथ योजना की संपूर्ण जानकारी।
आने वाले कुछ सालों में ‘अग्निवीर’ भारतीय सेना का अहम हिस्सा बनकर रहने वाले हैं। अग्निपथ स्कीम के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं को रोजगार के अवसर देने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इच्छुक आवेदकों को joinindianarmy.nic.in पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।
6 कैटेगरी में होगी अग्निवीरों की भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक, सेना ने अग्निवीरों के लिए छह कैटगरी में वैकेंसी निकालेगी
1- अग्निवीर जनरल ड्यूटी- इसके लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं पास तय की गई है। 10वीं में न्‍यूनतम 45% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा, साथ ही सभी विषयों में 33 फीसदी अंक जरूरी हैं। इस पद के लिए पहले वर्ष के लिए आवेदकों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आगे यह आयु 17 से 21वर्ष रहेगी।
2- अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनिशन)- फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री, मैथ्‍स और इंग्लिश विषयों में 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इस पद के लिए भी आवेदकों की उम्र अभी पहले वर्ष के लिए 17.5 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आगे इसकी आयु सीमा 21 वर्ष कर दी जाएगी।
3- अग्निवीर क्‍लर्क/स्‍टोरकीपर टेक्निकल- 12वीं पास होना जरूरी है। आवेदक किसी भी स्‍ट्रीम से न्‍यूनतम 60% अंक के साथ पास होने चाहिए, लेकिन अंग्रेजी और गणित में 50 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी है। इसके लिए भी आवेदकों की उम्र 17.5 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। अगले वर्ष में यह सीमा भी अधिकतम 21 वर्ष कर दी जाएगी।
4- अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास- सभी विषयों में 33 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। इन पदों के लिए भी निर्धारित आयु इस वर्ष के लिए सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष है।
5- अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास- सभी विषयों में 33 फीसदी मार्क्स अनिवार्य हैं। इन पदों के लिए भी आयु सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तय की गई है। आगे यह अधिकतम सीमा 21 वर्ष कर दी जाएगी।
सेवा अवधि और छुट्टियां
अग्निवीर की नौकरी 4 साल की होगी। उन्हें एक साल में 30 छुट्टियां दी जाएंगी। किसी इमर्जेंसी स्थिति में वे मेडिकल लीव के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
अग्निवीर की पहचान
अग्निवीरों को एक अलग पहचान मिलेगी। अपनी सेवा अवधि के दौरान वे अपनी वर्दी पर एक ‘विशिष्ट प्रतीक चिन्ह’ पहनेंगे। इस पर विस्तृत निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। फिलहाल इतना तय है कि थल सेना, वायु सेना और जल सेना के अग्निवीरों के बैज भी अलग-अलग होंगे।
अग्निवीर को कितनी सैलरी मिलेगी?
हर अग्निवीर को भर्ती के साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की सैलरी बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार 500 और चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। इसमें से 70 फीसदी राशि वेतन के तौर पर दी जाएगी। बाकी 30 फीसदी सेवा निधि पैकेज में जमा होगी। इसका मतलब है कि पहले साल अग्निवीरों को हर महीने 21 हजार रुपये कैश इन हैंड मिलेंगे। दूसरे साल ये बढ़कर 23,100, तीसरे साल 25,580 और आखिरी साल 28 हजार रुपये हो जाएंगे।
4 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे?
चार साल में वेतन कटौती से कुल बचत करीब 5.02 लाख रुपये होगी। इस फंड में इतनी ही राशि सरकार भी डालेगी। इस हिसाब से यह पीएफ की तरह दोहरा लाभ होगा। इस राशि पर जमा ब्याज भी मिलेगा। चार सालों में वेतन कटौती से बचत और सरकार का अंशदान, दोनों मिलाकर करीब 11.71 लाख रुपये हो जाएंगे। यह राशि टैक्स फ्री होगी। इस तरह 4 साल बाद अग्निवीर को सेवा निधि पैकेज से एकमुश्त 11.71 लाख रुपये दिए जाएंगे।
4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे?
4 साल बाद 4 में से अधिकतम 1 अग्निवीर को पक्की नौकरी दे दी जाएगी। उनके लिए ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिन्हें देश-विदेश में मान्यता दी जाएगी। कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को सेवा खत्म होने के बाद पुलिस एवं पुलिस के सहयोगी बलों में प्राथमिकता देने की बात की है। वहीं, गृह मंत्रालय योग्य अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देगा।
वायु सेना का नोटिफिकेशन
भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों के पहले बैच की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अग्निवीर बैच नंबर 1 के रजिस्ट्रेशन के बाद 24 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी। पहले बैच के नामांकन दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे और इनकी ट्रेनिंग 30 दिसंबर, 2022 तक शुरू हो जाएगी।
नौसेना भी है तैयार
नौसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 जून तक जारी किया जाएगा। इस साल पहला नौसैनिक ‘अग्निवीर’ ट्रेनिंग बैच 21 नवंबर से INS चिल्का, ओडिशा में शुरू किया जाएगा। इसके लिए महिला और पुरुष, दोनों अग्निवीर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना के पास फिलहाल विभिन्न जहाजों पर नौकायन करने वाली 30 महिला अधिकारी हैं। महिला अग्निवीरों को युद्धपोतों पर भी तैनात किया जाएगा।
थलसेना ने दी दूसरे बैच की भी जानकारी
भारतीय थल सेना की तरफ से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी। इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। दिसंबर के पहले हफ्ते तक थल सेना को 25 हजार अग्निवीर का पहला बैच मिल जाएगा। इसके बाद, दूसरा बैच फरवरी 2023 के आस-पास शामिल किया जाएगा, जिससे 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर जस्टिस पर रोक नहीं.. इन 7 नियमों के पालन के बाद हो सकता है एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *