बागेश्वर…ब्रेकिंग न्यूज : नेपाली मूल की महिला से रेप के बाद दो साल की ननद की हत्या! मकान मालिक के बेटे पर लगा आरोप, केस दर्ज
बागेश्वर। घटगाड़ में किराये पर रहने वाली एक नेपाली मूल की महिला ने अपने मकान मालिक के बेटे पर अपने साथ बलात्कार और अपनी दो साल की ननद के साथ दुष्कर्म के साथ हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हल्द्वानी…पीएम कुसुम योजना के नाम पर ठगों ने लगाया साठ हजार का चूना
मिल रही जानकारी के अनुसार बागेश्वर के घटगाड़ में मनोहर तिवारी के मकान में एक नेपाली मूल का श्रमिक, पत्नी व अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किराय पर रहता है। श्रमिक ने पुलिस के सामने अपनी दो साल की बहन सृष्टि के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने ममले की छानबीन शुरू की तो श्रमिक की पत्नी ने कल पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया।
रानीपोखरी…. बुल्लावाला में कुंए में गिरने से युवक की मौत
उसकी पत्नी ने बताया कि 18 जून को उनके घर पर रतवे में रहने वाले मकान मालिक मनोहर तिवारी का बेटा धीरज तिवारी उनके घर आया था। आरोप है कि उसने विवाहिता की इच के विरूद्ध उसके साथ बलात्कार किया।इसके बाद उसने महिला से पूछा कि बगल वाले कमरे में कौन है।
रानीपोखरी… संदिग्ध हालात में युवक की छत से गिरकर मौत
महिला ने बताया कि बगल के कमरे में उसकी दो साल की ननद है। इस पर धीरज उस कमरे में चला गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। बच्ची की इस दौरान मौत हो गई। इसके बाद धीरज ने बच्ची के शव को गधेरे में लेजाकर छिपा दिया।
उत्तराखंड… कलयुगी चाचा ने किया सगी भतीजी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
चूकि महिला ने धीरज को यह सब करते हुए देख लिया था, इसलिए लौटकर धीरज ने महिला को धमकाया कि उसने अगरयह बात किसी को बताई तो वह उसे व उसके परिवार को मार डालेगा। आरोप है कि धीरज ने महिला से इससे पहले भी कई बार बलात्कार किया। लेकिन परदेसी होने के कारण महिला ने जुबान न खोलने में ही भलाई समझी।
उत्तराखंड… हृदय गति रुकने से होमगार्ड जवान की मौत
ननद के लापता होने के बाद अगले दिन पुलिस ने महिला व उसके पति को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया। उस दिन भी धीरज महिला को पुलिस को कुछ न बताने की धमकी देने उसके घर पर आया। लेकिन महिला ने उसकी धमकियों की परवाह किए बगैर पुलिस के सामने पूरी कहा सुना दी।
पुलिस ने धीरज तिवारी के खिलाफ आपईपीसी की धारा 376(2)एन व 506 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
उत्तराखंड…आयोजन : एक मेला जहां सामूहिक रूप से मछली पकड़ने नदी में उतरते हैं ग्रामीण, इस बार सिलनवार पट्टी के लोगों ने नदी में डाली मौण