नैनीताल…उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सचिव महिम, प्रवक्ता संजय की गिरफ्तारी पर रोक

नैनीताल। हाईकोर्ट ने सोमवार को उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सचिव महिम वर्मा व प्रवक्ता संजय गुसाईं को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही सरकार से मामले में दो सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : तिकोनिया से स्टेडियम के लिए निकली लड़की बीच से लापता, मायके से खाना खाकर निकली महिला लापता

मामले को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अरनेश कुमार बनाम विहार राज्य के निर्णय के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई। मामले के अनुसार महिम वर्मा व संजय गुसाईं ने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी।

बागेश्वर…ब्रेकिंग न्यूज : नेपाली मूल की महिला से रेप के बाद दो साल की ननद की हत्या! मकान मालिक के बेटे पर लगा आरोप, केस दर्ज

इसमें कहा है कि विपक्षी वीरेंद्र सेठी ने बसंत विहार थाने में उन दोनों के अलावा मनीष झाए नवनीत मिश्रा, पीयूष रघुवंश, सत्यम शर्मा व पारुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में कहा गया है कि उनका पुत्र आर्य सेठी विजय हजारे क्रिकेट मैच में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का सदस्य था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

हल्द्वानी…पीएम कुसुम योजना के नाम पर ठगों ने लगाया साठ हजार का चूना

11 दिसम्बर 2021 को ट्रेनिंग के दौरान मनीष झा ने उनके बेटे के साथ मारपीट व गालीगलौज की। जब इसकी शिकायत उन्होंने महिम वर्मा से की तो उन्होंने दस लाख रुपये की मांग की। नहीं देने पर उसका कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

रानीपोखरी…. बुल्लावाला में कुंए में गिरने से युवक की मौत

इस संबंध में उन्होंने नवनीत मिश्रा, मनीष झाए व पीयूष रघुवंशी से भी बात की गई,लेकिन उनके द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई। मुकदमे में इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके खिलाफ आज इनके द्वारा हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए याचिका दायर की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: अभिनव प्रयोग…कोठी देवरा और देवठी स्कूल के सभी बच्चों के नाटी का साप्ताहिक प्रशिक्षण जारी, एक साथ नाटियों पर झूमता है पूरा स्कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *