रामनगर…दहेज के लिए बहू को बच्ची समेत घर से निकाला,पंचायत ने वापस लौटाया तो दे दिया जहर!, बहू की मौत

रामनगर। रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा में रहने वाले एक परिवार पर बहू को जहर देकर मारने का आरोप लगा है। इससे पहले परिवार ने बहू को घर से निकाल दिया था लेकिन पंचायत में सुलहनामा होने के बाद वह ससुराल में वापस आकर रहने लगी थी। मृतका की मां की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार जसपुर के जुलाहन मोहल्ले की रहने वाली शमा परवीन ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सना परवीन की शादी 27 दिसंबर 2018 को उदयपुरी चोपड़ा, रामनगर निवासी इंतखाब के साथ हुआ था। उन्होंने अपनी बेटी को विवाह में जमकर उपहार दिए लेकिन इंतखाब के परिजन इससे खुश नहीं थी।

हल्द्वानी…भवाली पुलिस ने ढौकाने तिराहे से पकड़ा देसी शराब तस्कर, शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार

वे एक मोटर साइकिल और पचास हजार रूपये नकद दहेज में दिए जाने की मांग कर रहे थे। इसी बात पर वे शना परवीन के साथ मारपीट करते थे। इस बीच शना ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन ससुरालियों का व्यवहार अपने बहू के प्रति नहीं बदला। वे सना परवीन के मना करने पर उसे बेदर्दी के साथ मारते पीटते औऱ कई बार खाली हाथ सिर्फ पहने हुए कपडो में घर से निकाल देते थे ।

हल्द्वानी…शिव मंदिर परिसर में पेड़ के नीचे बैठा था साला, जीजा ने कर दिया हमला, केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहले दी नौकरी, फिर तलाक होने का आवश्वासन देकर बना लिए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर धमकाने लगा, केस दर्ज

हर बार पंचायत होती और वे सना को ससुराल में रखने को सहमत हो जाते। इसी माह 17 तारीख को सना के पति इन्तखाब, जेठ इस्तिखार, ससुर इश्तियाक, ननद फरहाना व सुहाना ने सना परवीन से मोटर साईकिल व पचास हजार रूपये मायके से लाने का दबाव बनाया, मना करने पर उपरोक्त सभी लोगो ने सना परवीन को मारा पीटा व बच्ची के साथ खाली हाथ घर से निकाल दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ न्यूज: सरकारी जमीन पर कब्जे कर रहा स्थानीय व्यक्ति-सुरेंद्र शर्मा, एसडीएम बोले-राजस्व व पुलिस से मांगी रिपोर्ट

हल्द्वानी…ब्रेकिंग: उपकारागार के गेट पर जेल प्रभारी को घेरा, गाली गलौच—मारपीट का प्रयास, अक्कू समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाँव वालों ने यह जानकारी उन्हें दी तो वे रामनगर आए और उसी दिन पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनो परिवार वालों का फिर से राजीनामा हो गया, सना परवीन फिर से ससुराल में रहने लगी ।
आरोप है कि 24 जून को ससुराल वालों ने सना परवीन को जहर खिला दिया, फिर अस्पताल रामनगर में भर्ती कराया मगर सना परवीन की अगले ही दिन यानी 25 जून को मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : निर्दलीय विधायकों के मामले में फैसला अब तीसरे जज के हाथ में, दो सदस्यीय खंडपीठ की राय थी जुदा-जुदा

हल्द्वानी…मौसम: बूंदाबांदी ने जगाई उम्मीद, बादलों और सूर्य देव के बीच आंख मिचौली जारी


कल सना की मां शमा परवीन ने रामनगर कोतवाली पहुंच कर अपनी बेटी के ससुरालियों पर बेटी का हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को सौंपी। पुलिस ने भी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *