उत्तराखंड…महामारी: प्रदेश में कोरोना के 29 नए केस मिले

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं, जबकि 41 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 311 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3. 81% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,742 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,825 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95। 82% है। वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है।

उत्तराखंड… कार में गिरे बोल्डर, पति पत्नी की मौत

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 15 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 3 और उधम सिंह नगर में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 191 हैं, जबकि पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो चुका है।

अल्मोड़ा…कार का लालच देकर युवक के खाते से उड़ाए 94 हजार रुपये

यह भी पढ़ें 👉  अच्छा कदम : यूपी, उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लघंन करने के केस वापस


वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 3,571 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,29,456 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,27,651 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Viral Video :एयरलाइन कर्मचारियों की गलती से विमान से गिरा शख्स, चौंका देने वाला VIDEO वायरल

कुमाऊं…बाप रे: नशा माफिया ने बिच्छू गैंग को दी शिकायतकर्ता को जान से मारने की सुपारी, पहुंच गया तमंचा लेकर

जबकि 5,25,814 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,73,748 बच्चों को पहली डोज और 2,29,026 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगोत्री हाईवे के पास हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *