हिमाचल…मौसम: चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, नाहन में कच्चा मकान गिरा, भूस्खलन से मटौर-शिमला हाईवे चार घंटे बाधित

शिमला/कांगड़ा/नाहन। हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन के मामले बढ़ने लगे हैं। भारी बरसात के चलते मटौर-शिमला हाईवे पर पुराना कांगड़ा के समीप रविवार सुबह भूस्खलन से यातायात अवरुद्ध हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया। वहीं दौलतपुर सुरंग के पास भी भूस्खलन से हाईवे बाधित रहा।

हे भगवान… टंकी पर चढ़ा दुष्कर्म पीड़िता का पति, पूर्व और मौजूदा पंच ने साथी संग मिलकर किया था दुष्कर्म

पुराना कांगड़ा मार्ग पर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया। जाम में फंसी बसों में बैठे लोग कांगड़ा तक पैदल ही पहुंच गए। करीब 11 बजे तक मार्ग बहाल हो पाया। मार्ग बहाल नहीं होने तक कांगड़ा से शिमला, दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को पुराना कांगड़ा के वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया। वहीं, सिरमौर जिले के विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत पंजाहल में रविवार सुबह मूसलाधार बारिश के बीच कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। अब पीड़ित के पास रहने के लिए घर नहीं है।

पंजाब…ओह तेरी… थानेदार के तबादले के लिए आप नेता ने मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

ग्रामीणों ने इस परिवार को अपने घर में पनाह दी है। संबंधित क्षेत्र के पटवारी को इसकी सूचना दे दी है। दो कमरों का घर क्षतिग्रस्त होने से राशन, फर्नीचर और अन्य सामान को भी नुकसान हुआ है। उधर, प्रदेश में 7 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 5 जुलाई के लिए भारी बारिश व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। जबकि 3, 6 व 7 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। आज शिमला समेत अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Viral Video: ऑनलाइन ऑर्डर की फिश बिरयानी…खोला तो निकला कीड़ों का झुंड…देखिए वीडियो

पंजाब… कल शाम को होगा मान सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, पांच नए मंत्री लेंगे शपथ, जानें किस-किस को मिलेगा पद

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों के दौरान धौलाकुआं में 120, रेणुका 95, मंडी 88, बिलासपुर 73, घूमरवीं 57, भराड़ी 55, गग्गल 54, बलद्वाड़ा 53, ऊना 52, रामपुर (ऊना)51, देहरा गोपीपुर 49, पांवटा साहिब 48, जुब्बड़हट्टी 46, कुमारसेन 43, मशोबरा-35, सुन्नी 34 पंडोह 33, कुफरी 31, झंडुता 30, कंडाघाट 29, पालमपुर और सुंदरनगर 27-27, बंजार 25, धर्मशाला 23, रामपुर बुशहर (शिमला)21 और नारकंडा में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर में 12263 नए वोटर करेंगे मतदान, जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 3,34,389

उत्तराखंड…सेना के ट्रक से लगी पुलिस एसआई की कार को टक्कर, सैन्यकर्मी समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *