सितारगंज…सेवा नियमावली के विरोध में उतरे सहकारी कर्मचारी, भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सहकारी समिति कर्मचारी सेवा नियमावली का विरोध शुरू हो गया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । कर्मचारियों ने नियमावली लागू नहीं करने की मांग उठाई।
बृहस्पतिवार को बहुद्देश्यीय दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि समितियां स्वायत्तशासी संस्था हैं। वह अपने संसाधनों से किसानों को ऋण उपलब्ध करतीं हैं।
काम की बात…आज ऐसे बोएं हरेला, इन बातों का रखें ध्यान, 16 को कटेगा हरेला
साथ ही उनसे आय से ही समितियां संचालित होती हैं। उन्होंने कर्मचारियों की सेवा लागू होने से इनका स्वरूप बिगड़ेगा। ज्ञापन भेजने वालों में भागवत सिंह राणा, राकेश त्यागी, जगतवीर सिंह त्यागी, दिनेश यादव, जीवन, विजय राणा, दलजीत सिंह, शुभम त्यागी, अंकित बडोला आदि शामिल रहे।