ब्रेकिंग उत्तराखंड : सरकार ने अब निजी शिक्षण संस्थान भी किए बंद, होम डिलीवरी सेवा के कर्मियों का काम चलता रहेगा
देहरादून। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तमाम सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावा अब निजी शिक्षण संस्थानों को भी अगले आदेशों तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ताजा आदेश में सरकार ने साफ कर दिया है कि समस्त सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, हाई स्कूल और इंटर मीडियट स्कूलों के अलावा बोर्डिंग, डिग्री कालेज,पालीटैक्निक, आईटीआई और राजकीय व निजी विश्वविद्यालय और महा विद्यालय भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को आने से पहले उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
इस दौरान होम डिलीवरी सेवाओं में लगे कंपनियों के लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा टीओईएफएल और आईईएलटीएस अथवा इसी प्रकार की दूसरी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले युवाओं को इन नियमों में छूट दी जाएगी लेकिन उन्हें परीक्षा का प्रवेश पत्र व अपना आईडी कार्य पुलिस को दिखाना होगा।