ब्रेकिंग न्यूज…उत्तराखंड पहुंचा अफ्रीकन स्वाइन फ्लू इस नगर पर लागू हुए सख्त प्रतिबंध

देहरादून। उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू आ पहुंचा है। देहरादून जिले के अंतरगत आने वाले ऋषिकेश में इसकी पुष्टि हुई है। प्रशासन ने ऋषिकेश में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि होते ही ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में कुछ प्रतिबंध लागू कर दिये हैं। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र को तीन जोनों में बांटा गया है। ये जोन इन्फेक्टेड जोन, सर्विलांस जोन, डिजीज फ्री जोन  बनाए गए हैं।

सितारगंज…गुमशुदा : किराये के कमरे से गायब हो गई, बड़ी बहन से मिलने खटीमा से आई छोटी बहन, गुमशुदगी दर्ज

इन्फेक्टेड जोन
दून के जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इन्फेक्टेड जोन ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत रोग की पुष्टि हुई है, से एक किमी की परिधि को इन्फैक्टेड जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में सूअर मांसख् सुअर मास की दुकानों व सुअर आवगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। संक्रमित क्षेत्र एवं स्थानीय डिसइन्फेक्शन, फ्यूमिगेशन तथा टिक्स की रोकथाम के उपाय करने तथा रोगी पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।  इन्फैक्टेड जोन में आने वाले सूअर पशुओं की कलिंग करतेे हुए कार्कसंज को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोजल किये जाने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

उत्तराखंड…लो कल्लो बात : यूपी से गांजा बेचने आईं दो सगी बहनों सहित तीन लोग गिरफ्तार, 13 किलो गांजा बरामद

सर्विलान्स जोन
इन्फेक्टेड जोन से 10 किमी की परिधि में आने वाले क्षेत्र को सर्विलान्स जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में भी सूअरों का आवगमन पूर्णतया वर्जित होगा तथा प्रत्येक 15 दिनों में उक्त क्षेत्र से सूअरों के नमूने प्राप्त कर जांच हेतु सम्पर्क ICAR-NISHAD  भोपाल प्रयोगशाला भेजे जाने के निर्देश दिए गए है।

हल्द्वानी/किच्छा… हे शंभो : रात के समय सड़क पर टहल रहे थे नंदी, बारात से लौट रही कार ने मारी टक्कर, नंदी की मौत, हल्द्वानी के सात कार सवार घायल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

डिजीज फ्री जोन
सर्विलांस जोन से बाहर के जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्र को डिजीज फ्री जोन घोषित किये गए हैं।  उक्त क्षेत्र में कोई भी सूअर पशु अन्य क्षेत्र में नहीं भेजा जायेगा और न ही लाया जायेगा। अर्थात सूअर पशुओं का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त प्रतिबन्ध आगामी 2 माह अथवा क्षेत्र में रोग प्रकोप की सूचना शून्य होने तक जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *