सितारगंज… उकरौली में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के प्रयासों से मिली लोवोल्टेज से निजात

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से ग्रामसभा उकरौली की पर्वतीय बस्ती में बिजली कटौती व ओवरलोड की समस्या से निजात मिल गई। समस्या के समाधान पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री बहुगुणा का आभार जताया।


ग्रामसभा उकरौली की पर्वतीय बस्ती में बिजली कटौती व ओवरलोड की समस्या थी। इस मामले को यहां के लोगों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के समक्ष उठाया था। इस पर तत्काल बहुगुणा ने प्रभाव से नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई।

आर्थिकी…रूपये ने लगाया गोता,एक डॉलर 80 रूपये के और करीब पहुंचा

साथ ही बिजली की समस्या को दूर कराया। बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। जिससे ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल गई।

उत्तराखंड…आया था क्रिकेट एकेडमी बनाने, रूम पार्टनर को कमरे से बाहर भेज फंदे से लटक कर दे दी जान

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

समस्त ग्रामसभा उकरौली के लोगों ने मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया।आभार जताने वालो में ,भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री बलवीर कम्बोज, नवीन राम, शंकर राम अर्जुन राम , राजीव , संजू, भगवान राम , बबलू, सोनू, नीरज,रूपा देवी व राधा देवी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी के हरिपुर नायक निवासी फैक्ट्री कर्मी की काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *