उत्तराखंड… हाईवे पर कार पलटी, एक की मौत

रुडकी। गुरु पूर्णिमा पर हरिद्वार से गंगा स्नान कर नोएडा लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बीते बुधवार की रात करीब बारह बजे हरिद्वार से नोएडा जा रही एक कार लिब्बरहेड़ी गेट के निकट हाईवे पर असंतुलित होकर पलट गई। कार में एक महिला सहित चार लोग सवार बताए जा रहे थे। उधर से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने गश्ती पुलिस दल की मोबाइल वैन को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

उत्तराखंड…कई लोगों से अभद्रता का आरोपी में रोडवेज ड्राइवर सस्पेंड

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा हाईवे पर पलटी पड़ी कार से सभी घायलों को बाहर निकालकर 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। घायलों में सूरज (22) पुत्र शंकर, निवासी सेक्टर 19 ए ब्लॉक नोएडा उत्तर प्रदेश की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

उत्तराखंड …काम की खबर : रायपुर कालेज में कल से करें दाखिले को आवेदन

लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि घायलों के नाम हिमांशु, अनुराग, संजना सैनी निवासी सेक्टर 19 ए ब्लॉक नोएडा उत्तर प्रदेश हैं। जिनका उपचार रुड़की सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *