आ गया सावन का महीना न करें ये काम होगा नुकसान, ऐसा करें तो मिलेगा लाभ
सावन का महीना उत्तराखंड में कल से शुरू हो रहा है। इस महीने में बहुत से काम वर्जित माने गए हैं। जबकि कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें करके लाभ अर्जित किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि सावन मास में कौन से काम करने चाहिए और कौन से नहीं।
ऐसा न करें
कांसे के बर्तन में नहीं खाना चाहिए।
सावन के महीने में दूध का सेवन अच्छा नहीं होता है।
शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए।
पूजा के समय शिवलिंग पर हल्दी न चढ़ाएं।
सावन के महीनें में बैंगन नहीं खाना चहिए। बैंगन को अशुद्ध माना गया है।
सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए।
भगवान शिव को केतकी का फूल भूल कर भी न चढ़ाएं।
ऐसा करें
दूध दान करें।
धतूरा और भांग भगवान शिव को अर्पित करें।
शाम के समय भगवान शिव की आरती पूजा करें।
मिटटी से शिवलिंग बनाकर नियमित इसकी पूजा करें।
सावन के महीने अगर घर के दरवाजे पर सांड आए तो उसे कुछ खाने को दें।