हल्द्वानी ब्रेकिंग : जानी मानी मनोचिकित्सक डा. नेहा शर्मा का कोरोना संक्रमण के बाद निधन
हल्द्वानी। मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र की जानी मानी मनो चिकित्सक डा. नेहा शर्मा भी अंतत: कोरोना का शिकार हो गई। उन्होंने हल्द्वानी के सेंट्रल हास्पिटल में कल अंतिम सांस ली। डा. नेहा अस्थमा व साइनोसाइटिस की मरीज थीं। बुधवार से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। लेकिन उनका सीने का सीटी कराया गया जो बिल्कुल ठीक था। उनका आक्सीजन सेचुरेशन गुरूवार को 99 था। लेकिन शुक्रवार को अचानक वह 93 पहुंच गया। इसके बाद उनका दोबारा से सीटी स्कैन कराया गया तो पता चला कि उनके फेफड़े 90 प्रतिशत संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। उन्हें तुरंत वेंटीलेटर पर रख दिया गया। लेकिन दो घंटे के भीतर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकित्सक खुद हैरान हैं कि एक ही दिन के भीतर उनकी हालत इतनी कैसे खराब हो गई। 32 वर्षीय डा. नेहा शर्मा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थींं कुछ दिन पहले सत्यमेव जयते डाट काम को उन्होंने फोन पर बताया था कि वे अब टेली सर्विस से अपने आवास से ही मरीजों को सलाह देंगी।