बागेश्वर… नौ माह बाद मिला ट्रेकिंग गाइड खिलाफ सिंह का शव, अंतिम संस्कार

बागेश्वर। बागेश्वर जिले की सुंदरढूंगा घाटी में बीते नौ माह से लापता गाइड खिलाफ सिंह दानू का शव पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। उसे परिजनों को सौंप दिया है और सोमवार को उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। वह बीते वर्ष अक्तूबर में पश्चिम बंगाल से आये ट्रैकरों को लेकर गया था। इसमें पांच ट्रैकरों की मौत हो गई थी।

जिला प्रशासन ने उनके शव भी तब बरामद कर लिए थे, गाइड लापता था और उसे बीते दिनों उसके भाई ने उसका शव खोजा। पुलिस की टीम एक सप्ताह से लगतार रेस्क्यू अभियान पर थी। शंभू नदी का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन होने के कारण वह लौट आई थी।

नैनीताल… कुर्सी पर बैठा पैसे गिन रहा था कैशियर, पड़ा दिल का दौरा और…

बीते 16 जुलाई को पुन: अभियान चलाया गया और शव को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि अभियान पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हैवानियत : ससुराल में सास, पत्नी और 2 मासूमों की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *