टनकपुर… खाली स्कूल बस किरोड़ा नाले में पलटी, चालक—परिचालक सामने का शीशा टूटने पर बाहर निकले, एक यात्री कार भी नाले में फंसी
टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर तहसील अन्तर्गत किरोड़ानाले में आई बाढ़ में आज सुबह स्कूल की एक खाली बस पलट गई। हादसे में चालक व परिचालक को चोटें आई हैं। घटना आज सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच की है। एक यात्री कार भी नाले में फंसे होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि कार में बैठे यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के आसपास एमडीएम स्कूल की बस बच्चों को लेने थुयालखेड़ा के लिए रवाना हुई थी। इस बीच स्कूल प्रबंधक धमेंद्र चंद्र को सूचना मिली कि किरोड़ा नाले का जल स्तर बढ़रहा है। ऐसे में उन्होंने बस चालक कमलेश कार्की को फोन करके बस को खाली ही वापस लाने के निर्देश दिए। लेकिन तब तक बस किरोड़ा नाले को पार कर चुकी थी। बस चालक कमलेश व परिचालक योगेश पंत ने बस को वापस घुमाया और खाली बस लेकर स्कूल की ओर चल दिए।
निट परीक्षा… हे भगवान…: चेकिंग के नाम पर पार की हदें, छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाकर स्टोर रूम में रखवाए
वापसी के दाैरान किरोड़ा नाले के किनारे पर बस तेज बहाव की चपेट में आ गई और पलट गई। बस में चालक कमलेश कार्की व परिचालक योगेश पंत ही थे। बस नाले में गिरने से बस का आगे का एक शीशा टूट गया। जिससे चालक परिचालक उस से बाहर निकल आए। दोनों को चोट आई हैं।
हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारी की ब्लैकमेलिंग से तंग बेस हास्पीटल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने खाया जहर, खतरे में जान
दोनों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक ने कमलेश कार्की के अनुसार वह पानी को देख वह घबरा गया था। तेज बहाव में अंदाजा न होने से बस का एक पहिया फिसलकर नाले में चला गया। इससे बस गिर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस एसडीआरएफ और फायर की टीम पहुंच गई थी। अब खबर आ रही है कि एक यात्री की कार भी नाले में फंसी हुई है। हालांकि उसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।