हल्द्वानी…पीएसएन स्कूल के सुजल जायसवाल ने 12वीं में किया स्कूल टॉप तो दसवीं में कोमल खाती ने मारी बाजी, विद्यालय का रिजल्ट 100 फीसदी
हल्द्वानी। ‘शिक्षा की जड़ें भले ही कड़वी होती हैं लेकिन इसका फल मीठा होता है’ इस सूकोक्ति को PSN -The Persistent Students Nest Sr. Sec. School – लामाचौड़, हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से CBSE की बोर्ड परीक्षा में चरितार्थ कर दिखाया ।
सीनियर सेकेंडरी वर्ग (कक्षा 12) में सुजल जायसवाल 94% अंकों के school topper रहे तो वहीं विज्ञान संकाय में चारु खाती 89.2% के साथ अपने वर्ग में तथा खुशप्रीत कौर 90.4% के साथ वाणिज्य संकाय में Topper रहीं ।
सेकेंडरी वर्ग (कक्षा 10) में कोमल खाती 95% अंकों के साथ सबसे अग्रणी रहीं, हर्षिता निगल्टिया 89% अंक तथा पारस राज बिष्ट 86.4% अंकों के साथ school topper रहे ।
प्रधानाचार्य मोनिका मित्तल ने बताया की दोनों वर्गों में विद्यालय का परीक्षा फल 100% रहा।
निदेशक डा. अभिषेक मित्तल ने इस 100% परिणाम को छात्रों तथा शिक्षकगणों की मेहनत और जीवटता को समर्पित करते हुए Online-Offline पढ़ाई के कोरोना ग्रस्त काल को पीछे छोड़ आगे बढ़ने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।