ऐसे हारेगा कोरोना : उत्तराखंड मूल के दिल्ली निवासी व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी भी चिकित्सालय में भर्ती, लोगों ने मदद के लिए जुटा लिए हजारों रुपये
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नौकरी करने वाले उत्तराखंड मूल के सजवाण कोरोना से मृत्यु के बाद उनकी पत्नी भी महामारी की चपेट में आ गई, उनका चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ऐसे में घर में रह गई बूढ़ी मां और तीन छोटे बच्चों के सामने दो जून की रोटी मी समस्या सामने आ गई। पिता की मृत्यु और मां के चिकित्सालय में होने के कारण बूढ़ी दादी के साथ रहे बच्चों के पास दूध खरीदने के लिए रूपये नहीं थे। आज सुबह रोहिणी निवासी अनिल सिंह पानू व त्रिलोक सिंह कन्याल उनके निवास पर जाकर उनके परिवार का हालचाल जाना। कुछ जरूरी चीजें खानपान की मुहैया कराई तथा उनके वास्तविक स्थिति का वीडियो उत्तराखंड के अनेक सामाजिक ग्रुपों में डाला गया जो इतना वायरल हुआ कि उत्तराखंड के सीएम के कार्यालय तक भी पहुंचा। उसके उपरांत आज उत्तराखंड भवन दिल्ली से तीन चार कर्मचारी उनका हालचाल लेने के लिए उनके घर पर आए। इस बाबत में अनिल सिंह पानू, मोहन पांडेय आदि में परिवार की मदद के लिए एक मुहीम छेड़ी चलायी गयी उत्तराखंड की जनता ने अपनी एकता का परिचय दिया परिवार की खानपान, राशन व 29000.00 रुपयों की बड़ी आर्थिक मदद की। यह धनराशि सजवाण की बूढ़ी मां को सौंप दी गई है। जो धनराशि रात में आएगी वह कल परिवार को सौंप दी जाएगी।