उत्तराखंड…ब्रेकिंग: कोचिंग सेंटर में घुसकर पीटा छात्रों को पढ़ा रहे टीचर को धुना
रुड़की। शिक्षक को कोचिंग सेंटर के अंदर घुसकर पांच युवकों ने जमकर पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने की तैयारी कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली को कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा हाल गली नंबर एल 2 साउथ सिविल लाइंस निवासी विक्रांत पंवार ने तहरीर देकर बताया कि वह स्मार्ट एकेडमी क्लासेस कोचिंग सेंटर चलाते हैं। 15 जुलाई को रात करीब आठ बजे के आसपास दो छात्रों को सेंटर के अंदर पढ़ा रहा था। इस बीच दो बाइक सवार कोचिंग सेंटर के बाहर आकर रुके। कोचिंग सेंटर में घुसते ही युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी और जमकर पीटा। शोर-शराबा होने पर हमलावर मौका मिलने पर जान से मारने और कोचिंग सेंटर बंद करने की धमकी देकर फरार हो गए। शिक्षक ने हमलावरों से जान माल का खतरा बताया है। छपार निवासी एक छात्र पर भी हमला कराने का शक जताया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोचिंग सेंटर के शिक्षक की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने की तैयारी कर रही है। कोचिंग सेंटर के छात्रों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।