उत्तराखंड… एसएससीएमटीएस की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई
डोईवाला। कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। यह युवक असली युवक के स्थान पर परीक्षा देने बैठा था। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आयोग की यह परीक्षा 50 जुलाई से 26 जुलाई के बीच अलग-अलग केंद्रों पर ली जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 तारीख को आईडीजेड कर्नवाल सेंटर पर भी 26 तारीख को इस परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा की द्वितीय पाली में पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे मनुराज के दस्तावेजों की जांच के दौरान सेंटर प्रमुख भानुप्रताप ने परीक्षार्थी के वोटर आईडी से युवक की आईडी का मिलान किया तो मिलान न होने पर उन्होंने परीक्षार्थी मनुराज से शक्ति से पूछताछ की।
उसने बताया कि दरअसन वह मनुराज नहीं है। उसका असली नाम ललित शर्मा है और वह पलवल जिले के जनोली गांव का रहने वाला है। जबकि असली परीक्षार्थी मनुराज पलवल जिले के अमरूह का रहने वाला है। वह मनुराज के स्थान पर परीक्षा देने आया है। परीक्षा नियंत्रक ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।