हल्द्वानी …ब्रेकिंग: एसटीएच में सर्जन पर लगा इलाज के बदले धन वसूली का आरोप, इलाज में लगी मशीन का बिल मरीज से वसूला, जांच शुरू

हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक पर जबरन वसूली का आरोपलगा है। चिकित्सक यहां सर्जरी विभाग में तैनात है। अपने बच्चे का इलाज कराने काए एक व्यक्ति ने उन पर लिखित में यह आरोप लगया है। उसने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को लिखित शिकायत दी है। प्राचार्य ने मामले में एमएस ‌व सर्जरी विभाग के एचओडी से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।


हिंदुस्तान लाइवण्काम के अनुसार यूपी निवासी एक व्यक्ति अपने बच्चे का इलाज कराने एसटीएच आया था। बच्चे को पेट से संबंधित बीमारी है और उसका ऑपरेशन होना है। बच्चे के पिता की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक ने उसे इलाज पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की।

पिता के अनुसार सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर ने बच्चे के इलाज में एक महंगे उपकरण के इस्तेमाल की बात कही। इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने कंपनी से सीधे उपकरण मंगवा लिया है।

आरोप है कि उपकरण की एवज में डॉक्टर ने बच्चे के पिता से 30 हजार रुपये ले लिए। लेकिन जब पिता ने उपकरण का बिल मांगा तो डॉक्टर ने देने से इनकार कर दिया। इस पर बच्चे के पिता ने हंगामा कर दिया और प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को लिखित शिकायत दी।

प्राचार्य डॉ. जोशी ने बताया कि मामले में जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : महिला सिंगर ने दोस्त पर लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप, एफआईआर दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *