पिथौरागढ़…ब्रेकिंग न्यूज: कुमोड़ से 6 साल के बच्चे का अपहरण!, पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया बरामद, अपहरणकर्ता दबोचा
पिथौरागढ़। कोतवाली क्षेत्र के कुमौड़ गांव में एक 6 साल के बच्चे के अपहरण की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर बच्चे को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल कर ली। अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने बच्चे का अपहरण क्यों किया पुलिस इसके लिए मीडिया को प्रेस नोट का इंतजार करने के लिए कह रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक छह वर्षीय बालक कल शाम को छह बजे के आसपास गांव में अपने घर के पास बैठा था। कुछ देर बाद जब उसकी मां व नाना ने उसकी तलाश की तो पता चला कि बच्चा घर के आसपास कहीं नहीं है।
बच्चे के यू गायब हो जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। तुंरत ही दूसरे ग्रामीणाें को भी इसकी जानकारी मिल गई। बालक की तलाश में पूरे गांव को खंगाल दिया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच पीडित्रत परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को बच्चे के गायब होने की सूचना दे दी। पुलिस भी तुरंत एक्टिव मोड में आ गईं।
बच्चे ने यह भी बताया कि वह व्यक्ति बालक को टाफी खिलाने की बात कहते हुए हाथ पकड़ कर सीढ़ी से नीचे ले जा रहा था। बच्चे ने यह भी बताया कि एक बार वही व्यक्ति उसे भी पानी के नौले पर मिला था।
इस जानकारी को भी पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को बताया। पुलिस ने तुरंत ही बताए गए हुलिए वाले आदमी को पकड़ने के लिए टीम काम पर लगा दी। कुछ ही देर में सड़क पर खड़े कैंटर से बालक को बरामद कर लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ता मुनिस्यारी का रहने वाला है।
फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है। बताया गया है कि जल्दी ही पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रेस नोट जारी किया जाएगा। फिलहाल बालक घर पहुंच गया है। उसके परिजनों ने पुलिस का तुरंत एक्शन लेने पर आभार जताया है।