लालकुआं… पहला दिन-पहली सफलता : पुलिस ने 32 लाख की स्मैक के साथ तस्कर दबोचा, ऐसे बनाता था नशे का बेश कीमती सामान

लालकुआं। नए साल का पहला दिन ही नैनीताल पुलिस के लिए सफलता भरा रहा। पुलिस व एसओजी की टीम ने यहां तकरीबन 32 लाख रूपये की स्मैक के साथ अर्न्तराज्यीयतस्कर को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली : नए साल पर लोगों को राहत,वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 102.50 रूपये गिरे


प्रभारी निरीक्षक लालकुआं व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम ने आधी रात के बाद वाहनों की चैकिंग के दौरान बरेली के अलीगंज क्षेत्र के धेनेती खरकपुर निवासी शेर सिंह को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने लालकुआं के सुभाषनगर बैरियर के पास बाइक नंबर UP25AD7291 पर आ रहे शेर सिंह को 316 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में शेर ने बताया कि वह अधिक पैसा कमाने के लालच में नशे की अवैध तस्करी में उतर गया।

जम्मू…ब्रेकिंग : माता वैष्णों देवी दरबार में भगदड़, कम से कम 12 की मौत, बीस से ज्यादा घायल, यात्रा रोकी गई, PM ने जताया दुख


उसने बताया कि वह कट पाउडर व पावर पाउडर को अलग – अलग मात्रा में बरेली के अलीगंज क किनौना निवासी सप्लायर राम सिंह मौर्या से खरीद कर लाता था। मौर्या फिलहाल बरेली के आँवला कस्बे में रहता है। वह दोनों पाउडरों निश्चित अनुपात में मिलाकर तैयार मिश्रण में अलग से एक कैमिकल मिलाकर स्मैक तैयार करके बेचता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के एक और सांसद का निधन, कुछ दिन पहले ही राजनीति से लिया था संन्यास

ऐसा होगा नया साल : राजनैतिक उथल-पुथल, तनाव, लोग विलासिता की ओर दौड़ेंगे,पर महामारी पर अंकुश लगेगा,नए साल पर पंडित शशिपाल डोगरा की भविष्यवाणी


हल्द्वानी व लालकुआं के अवैध नशा कारोबारियों व युवाओं को 31 दिसम्बर सैलीब्रेशन व नव वर्ष के आगमन पर नशे की भारी डिमाण्ड के चलते वह उपरोक्तानुसार तैयार स्मैक पाउडर को जिले के युवाओं को नशे के जंजाल में फंसाने तथा लालकुंआ तथा हल्द्वानी के स्मैक स्पलायरों व नशा कारोबारियों को बेचने के इरादे बीती रात 31 दिसम्बर 2021 को भी स्मैक बेचने हल्द्वानी आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: हिमाचल सूचना आयोग ने सोलन के दो अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

काम की खबर : आपके पास है एटीएम या फिर आप करते हैं लॉकर का इस्तेताल तो यह खबर आपके लिए ही है


इससे पूर्व भी वह कई बार सप्लायर राम सिंह मौर्या से माल लाकर स्वयं स्मैक तैयार कर हल्द्वानी , लालकुआं व उसके आस – पास के क्षेत्रों में ग्राहकों तथा स्पलायरों सूरज, पूजा व गुड्डू को पूर्व में भी बेचा करता था।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *