हल्द्वानी…ठगीः टूडे कंपनी का एजेंट बनकर आये युवक ने डीप फ्रिज देनेे के नाम पर लगाया दुकानदार को 13500 का चूना

हल्द्वानी। टू डे नामक कंपनी का एजेंट बनकर आया एक युवक आरटीओ रोड पर एक दुकानदार को 13500 रूपये का चूना लगा गया। दोपहर बाद वापस आने का वादा करके जाने वाले युवक ने इसके बाद से अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया। लुटा पिटा दुकानदार अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर मुखानी पुलिस थाने पहुंचा और सोनू नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।


मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ रोड पर पारस जनरल स्टोर नामक दुकान चलाने वाले चंदन सिंह तड़ागी के पास आज सुबह लगभग दस बजे स्वयं को सोनू बताने वाला एक युवक पहुंचा। उसने बताया कि वह टूडे कंपनी का एजेंट है।

बातों बातों में उसने कुछ टाफियों के जार तड़ागी को बेचे और उसे मुफ्त में एक बोर्ड देने का लालच दिया। इसके बाद उसने बताया कि वह कंपनी की ओर से उसे एक डी फ्रिज दिला सकता है। लेकिन इसकी एवज में उसे 13500 रूपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


उसने दुकानदार को अपनी बातों में ऐसा फंसाया कि दुकानदार ने साढ़े 13 हजार रूपये उसके हवाले कर दिए। सोनू ने टाफी के कुछ जार जरूर दुकान पर छोड़ दिए। जिनकी कीमत दो ढाई हजार के बीच आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


चंदन सिंह के अनुसार सोनू ने कहा था कि वह एक घंटे में डीप फ्रिज व बोर्ड लेकर उसकी दुकान पर आएगा। लेकिन जब काफी समय बीतने पर भी वह नहीं लौटा तो उसने सोनू द्वारा दिए गए नंबर पर काॅल की। यह नंबर स्विच आफ आ रहा था।

आखिर में शाम को ठगी का शिकार हुआ दुकानदार मुखानी पुलिस थाने पहुंचा और सोनू के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *