बागेश्वर…कांग्रेस में बगावत : टिकट न मिलने से खफा बालकृष्ण बोले- राहुल गांधी कार्यालय से आया था पैसे मांगने को फोन, फर्स्वाण ने कटवाया मेरा टिकट, निर्दलीय लड़ूंगा

बागेश्वर। कांग्रेस की 53 प्रत्याशियों की सूची बाहर आते ही पहला धमाका बागेश्वर में हुआ है। यहां वर्ष 2017 पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बालकृष्ण को इस बार टिकट न मिला तो वे रूष्ट हो गए हैं। उन्होंने आधीरात को ही मीडिया से संपर्क करके निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कपकोट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण पर उनका टिकट कटवाने का अरोप मढ़ा है। यही नहीं उन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की बात भी कही है। बालकृष्ण ने कहा है कि वे जनता के बीच जाकर पूछेंगे कि उनकी क्या गलती थी कि उनको टिकट नहीं दिया गया। बालकृष्ण ने टिकट की एवज में राहुल गांधी के कार्यालय से फोन पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है।

दरअसल बालकृरूण वर्ष 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे तब उन्हें 19225 वोट हासिल हुए थे और भाजपा के चंदनराम दास से वे 14567 वोटों से हार गए थे। इसके बाद बालकृष्ण लगातार मैदान में रहे और कोरोना काल में भी लोगों की मदद करते रहे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार पार्टी उन पर विश्वास जताएगी और इस बार वे चंदनराम दास से 2017 की हार का बदला चुकाएंगे। लेकिन कल रात जारी हुई लिस्ट में उनका नाम न होने से उनके सारे सपने ठीक आधी रात को टूट कर बिखर गए।


अब बालकृष्ण ने निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरने का दावा किया है। उनका कहना है कि वे जनता के बीच जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। लेकिन मीडिया से हुई बातचीत में बालकृष्ण से इस मामले में कपकोट से टिकट हासिल करने वाले पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण पर उनका टिकट कटवाने का ठीकरा फोड़ा है। ललित ने अभी अपनी सफाई में कुछ नहीं कहा है लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही वे भी सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे। उधर टिकट कटने से गुस्साए बालकृष्ण तो यह भी दावा करते हैं कि वे कपकोट से ललित को हरवाने के लिए भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब किसी पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

उत्तराखंड… कांग्रेस ने 53 सीटों का किया ऐलान, सुमित को हल्द्वानी, बेहड़ को किच्छा, यशपाल बाजपुर और संजीव नैनीताल से प्रत्याशी बने, लालकुआं, रामनगर, कालाढूंगी अभी अटकीं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला


उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी के कार्यालय से उन्हें किसी तनिष्क सिंह को फोन आया था जे उनसे टिकट दिए जाने की एवज में पैंसे की मांग कर रहा था।उसकी कॉन रिकार्डिंग भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि उनसे कितने रूपये मांगे गए और क्या क्या बाते फोन पर तनिष्क सिंह द्वारा की गई इसका खुलासा वे मीडिया के सामने करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण

ब्रेकिंग … आईसीयू में भर्ती है अपनी लता दीदी,अफवाहों पर न दें ध्यान, दुआ करें


जो भी हो बालकृष्ण ने बगावत का ऐलन कर दिया है। अब बागेश्वर से कांग्रेस के अधिककृत प्रत्याशी रंजीत दास उनसे कैसे पार पाते हैं यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएगा : रणधीर शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *