हल्द्वानी…फालोअप: एमबीपीजी कालेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे युवक पर हमले में तीन के खिलाफ नामजद केस दर्ज, दो दर्जन अज्ञात भी थे शामिल
हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर दो दर्जन से अधिक युवकों के तलवार व तमंचो से हमले के मामले में एक घायल युवक के पिता की ओर सेदेर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एफआईआर में तीन युवकों को नामजद किया गया है जबकि दो दर्जन से अधिक अज्ञात युवकों को भी इसमें शामिल किया गया है। घटना क्रम प्रत्यक्षदशिर्यों के नाम भी पुलिस को दिए गए हैं।
इस मामले में कल रात सवा 11 बजे के आसपास मुकदमा दर्ज किया गया। हमले में घायल शिवम बिष्ट के पिता बरेली रोड, धानमिल हल्द्वानी निवासी महेंद्र बिष्ट की ओर से इस घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी गई। उन्होंने पुलिस को को बताया है कि कल यानी मंगलवार की शाम जब उनका बेटा शिवम बिष्ट अपने अन्य साथियों के साथ एमबीपीजी कालेज के परिसर में क्रिकेट खेल रहा था तब अचानक तमंचों व धारदार हथियारों से लैस कुछ युवकों ने उन परहमला कर दिया ।
हमलावरों में तीन युवकों के नाम उन्होंने पुलिस को दिए हैं। इनमें नवीन मेहरा, देवेंद्र बिष्ट व आदित्य नेगी शामिल है। उनका कहना है कि इन युवकों के साथ कम से कम 25 अन्य युवक अचानक कालेज परिसर में घुस आए। अंदर घुसने के बाद देवेंद्र बिष्ट ने एक फायर किया।
इसके बाद देवेंद्र बिष्ट, नवीन मेहरा व आदित्य नेगी ने उनके बेटे श्विम बिष्ट पर धारदार हथियारों से हमलजा कर दिया। इस हमले में शिवम बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कृष्णा चिकित्सालय ले जाया गया जहां वह जिंदगी औरमौत से जूझ रहा है।
उन्होंने घटनाक्रम में गवाहोंके नाम दिए हैं। जिनमें कालेज छात्र संघके पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुल्याल, पवन मेहरा व गौरीव मठपाल शामिल हैं। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। देर रात कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई।