अल्मोड़ा…ब्रेकिंग: पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची नाबालिगा और युवती ने चिकित्सालय में दिया बच्चों को जन्म
अल्मोड़ा। यहां पेट दर्द की शिकायत लेकर चिकित्सालय पहुंची एक नाबालिगा और एक 21 वर्षीय युवती ने नवजातों को जन्म दे दिया। दोनों मामले अलग अलग हैं और अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला 14 वर्षीय नाबालिगा से जुड़ा है। वह नैनीताल जिले की रहने वाली है लेकिन पिछले एक अरसे से अपनी नाना-नानी के साथ अल्मोड़ा में रहती थी। नानी की मृत्यु के बाद उसके माता पिता उसे अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि आज उसे तेज पेट दर्द के कारण बेस चिकित्सालय लेकर पहुंचे। अस्पताल में जांच के बाद नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। प्रसव पीड़ा के दौरान गुरुवार को उसका सामान्य प्रसव किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने स्वजनों से काफी पूछताछ की, लेकिन घटनाक्रम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। इधर जच्चा और बच्चा दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। दूसरी घटना में अल्मोड़ा जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर उपचार को पहुंची 21 वर्षीय युवती ने भी नवजात को जन्म दिया है। रात में स्वजन उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
जिला से महिला रेफर करते ही युवती का प्रसव हो गया। हालांकि मामले में कोई शिकायत नहीं मिलने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि युवती का तीन माह बाद विवाह होना है। कोतवाली पुलिस इसमामले पर भी नजर बनाए हुए हैं।