हल्द्वानी…त्योहार: तीन पानी के एकता विहार में गौरा-महेश के विग्रहों की स्थापना
हल्द्वानी । तीनपानी के एकता विहार में बृहस्पतिवार को गौरा-महेश से जुड़े लोक पर्व सातूं. आठूं के तहत सातूं के दिन गौरा. महेश के विग्रहों की स्थापना पारंपरिक विधि विधान के साथ की गई।
जानकी नगरकोटी के निवास पर मूल तौर पर कमस्यार घाटी के परिवार की महिलाएं एकत्र हुई। उन्होंने विभिन्न प्रकार के घास से गौरा- महेश की मूर्तियों का निर्माण किया। उसके बाद उन्हें दुल्हन और दूल्हे के परिधान पहना कर उनका श्रृंगार किया गया।
गौरा- महेश के इन विग्रहों की स्थापना पंडित गणेश पंत ने परंपरागत विधि विधान के साथ करवाई। विग्रहों के स्थापना के बाद महिलाओं ने गौरा-महेश से जुड़े ’कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले’ ’कितनी सुंदर मां तेरी नगरी’ ’मैं जोगन बन जाऊं मुरली वाले की’ आदि कई भजन गाए।
इस दौरान उमा रावत, पुष्पा नगरकोटी, विमला गोला, राधिका रौतेला, बेला भट्ट, कमला रौतेला, भागीरथी धामी, उषा रावत, बसंती जीना, भावना उपाध्याय, द्रोपती रावत, विमला राठौर, मीना राणा, नंदा खड़ायत, सरिता भगत, कुंती रावत, कमला भट्ट, पूजा पांडे व नंदा राठौर शामिल रहीं।