दून के मालदेवता में फटा बादल, सात घर बहे

देहरादून। देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है।


बताया गया कि गुरुवार देर रात भारी बारिश के कारण बादल फटने से कई लोग घरों में फंस गए। एसडीआरएफ की टीम मालदेवता के रास्ते रेस्क्यू करने के लिए निकली, लेकिन वहां मार्ग बाधित होने के कारण टीम पैदल ही मौके पर पहुंचीं। लोगों को सुरक्षित निकालने की कवायद रात करीब 2 बजे से ही शुरू करनी पड़ी। सिर्फ देहरादून ही नहीं बल्कि चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत और अन्य जिलों में भी बारिश के चलते लोगांे को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा। कई नदियां उफान पर हैं, तो कई जगह हाईवे बाधित चल रहे हैं।


रायपुर क्षेत्र में बारिश से मालदेवता हिस्से में भारी नुकसान हुआ है। कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन की टीमों ने ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा।

इधर ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर टेम्परेरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जाखन नदी पर बनी टेम्परेरी सड़क बहने से रानीपोखरी पुलिस ने देर रात तेज बारिश में रूट डाइवर्ट किया। निर्माणाधीन पुल को छोटे और दो पहिया वाहनों के लिए खुलवाना पड़ा। बड़े वाहनों को रायवाला-डोईवाला से डायवर्ट करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  लो कल्लो बात : दसवीं की उत्तराखंड टॉपर प्रियांशी रावत ने जिस स्कूल में की पढ़ाई उसके पास नहीं है दसवीं बोर्ड की मान्यता, जांच के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *