नेकी का फल @ सोलन : समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर माईक्रोटेक को मिला सम्मान

परवाणू (सोलन) । समाजसेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभानी वाले माईक्रोटेक उद्योग समूह परवाणू को कोविड-19 के दौरान लोगों की सेवा के लिए बेहतर कार्य करने पर एस.डी.एम. कसौली द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कम्पनी प्रबंधन द्वारा जहां पर कोविड-19 के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है, वहीं पर कम्पनी ने हर कर्मचारी को वैक्सीन लगवाकर 100 प्रतिशत वैक्सीन का टारगेट भी पूरा किया है। यह जानकारी देते हुए कम्पनी के जी.एम. (एच.आर.) विजय पाल यादव ने बताया कि कम्पनी के सीएमडी सुबोध गुप्ता द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लिया जाता है, वहीं पर हर कर्मचारी को अपने परिवार का सदस्य समझकर उसकी सहायता करते है।

खतरे का सफर @ हिमाचल : बद्दी के ठेड़पुरा गांव के पास सवारियों से भरी बस खाई में पलटी, 32 घायल, एक गंभीर


उन्होंने बताया कि माईक्रोटैक ने हाल ही में हिमाचल सरकार को आक्सीजन कंस्ट्रेटर व कई जिलों में आक्सीमीटर व थर्मोमीटर दिए थे। सुबोध गुप्ता ने कहा कि हर साधन सम्पन्न लोगों को जरूरमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए और एक-दूसरे का सहयोग करके हम कोरोना जैसी महामारी को भी पराजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति तरक्की करेगा और समाज से नशाखोरी, भ्रष्टाचार आदि कुरीतियां समाप्त हो जाएगी, तो आदर्श समाज का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *