उत्तराखंड… साधुओं की टोली ने मांगा खाना तो ग्रामीणों ने धुन डाला, केस दर्ज

रुड़की। गुरुवार को कुछ लोगों ने साधुओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी थी। पुलिस ने दो नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव डोहिला शाहाबाद पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अमित गंगवार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बोलोरो गाड़ी से जिसमें महंत बच्चा गिरी, कमलेश गिरी, रजत गिरी, नैन गिरी साथ में थे। लखनौता से होकर शेरपुर खेलमऊ गांव में पहुंच गए।

गांव में जाकर उन्होंने एक व्यक्ति से खाना खाने की इच्छा व्यक्त की। गांव के उस व्यक्ति द्वारा फोन कर गांव के कई अन्य लोगों को भी बुला लिये। लोगों के आ जाने पर उनके साथ उन लोगों ने बदतमीजी की। जब सभी लोग गाडी लेकर झबरेड़ा आ गए तो वहां पर भी रोक लिया तथा गाड़ी से नीचे उतारकर बदतमीजी करते हुए मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

मारपीट करने वाले लोग बार.बार अजय व अमित को नाम लेकर बुला रहे थे। अजय तथा अमित को नामजद करते हुए छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *