नैनीताल… इंडिया टुडे के सर्वे में कुमाऊं यूनिवर्सिटी को मिला देश में 28वां और प्रदेश में पहला स्थान

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से अगस्त माह में कराए गए सर्वे में राष्ट्रीय स्तर पर 28वां जबकि राज्यस्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। अकादमिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता तथा विद्वानों के वैश्विक सर्वेक्षण, रिसर्च एक्सीलेंस, करियर प्रोग्रेशन, उपलब्धियां, मूलभूत सुविधाएं, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला की स्थिति, उपकरण, फैकल्टी, प्रशासनिक ढांचा समेत अन्य मानकों के आधार पर विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इस उपलब्धि के लिए सहयोगियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय है। साथ ही शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की मेहनत को दर्शाता है, जिसे अब राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना एवं सराहा जा रहा है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, क्वालिटी ऑफ एजुकेशन, बेहतर सुविधाएं देने व व्यवस्था को पारदर्शी बनाने, अनुसंधान, उद्यमिता और नवाचार की संस्कृति को अपनाने हुए लगातार उच्च शिक्षा के शीर्ष केंद्र के रूप में उभरने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

आइक्यूएसी के निदेशक प्रो राजीव उपाध्याय, कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा कि सामूहिक प्रयास व जिम्मेददारी की बदौलत विवि को राष्ट्रीय स्तर पर यह मुकाम हासिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *