लखीमपुर…अपडेट: आ गई पेड़ से लटकी मिली दो बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गला घोटकर हुई थी हत्या, गैंगरेप की पुष्टि

लखीमपुर। निघासन क्षेत्र में बुधवार की देर शाम पेड़ से लटकी मिली दो सगी बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पीएम रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों लडकियों की हत्या गले में रस्सी काफंदा लगाए जाने से ुई है। हत्या से पहले दोनों के साथ सामुहिक बलात्कार भी किया गया था।
जिला मुख्यालय पर डा. राजेंद्र, डा. ओवैस अहमद और डा. अर्चना के पैनल ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम किए। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी संजीव सुमन और एडिशनल एसपी अरुण कुमार समेत कई सीओ और इंस्पेक्टर पूरे समय मौजूद रहे।


समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता भी पोस्टमार्टम हाउस पर डटे रहे। करीब साढ़े 11 बजे पूर्वाहन दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से निघासन भेज दिया गया।

यह है मामला
हे राम…2 सगी बहनों को बहला फुसला कर ले गए और खेत में रेप-हत्या करके पेड़ से लटका दिया,6 गिरफ्तार

बुधवार को दोपहर में दो सगी बहनों का बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उनकी हत्‍या कर शव को एक पेड़ से लटका दिया था। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण के घर के आसपास गन्ने के खेत हैं। गांव की बाकी बस्ती थोड़ी दूरी पर है। बुधवार शाम करीब पांच बजे ग्रामीण धान काटने गया था। उसकी बीमार पत्नी घर पर थी।


ग्रामीण की पत्नी ने बताया कि उसकी दो बेटियां घर के बाहर लगी चारा मशीन पर जानवरों के लिए चारा काटने जा रही थी। तभी सफेद बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे। इनमें से दो ने दोनों बेटियों को दबोच लिया और गन्ने के खेत में खींचकर ले जाने लगे। उनका तीसरा साथी बाइक लेकर रास्ते पर चला गया।
ग्रामीण की पत्नी ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया तो एक ने उसे लात मारकर गिरा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएसके बनाम आरआर कुल मिलाकर आमने-सामने; कब और कहां देखें

इसके बाद वे दोनों लड़कियों को लेकर वहां से खेत में होकर भाग गए। ग्रामीण की पत्नी के शोर मचाने पर गांव से तमाम लोग उसके घर पहुंचे और गन्ने के खेतों में लड़कियों की तलाश शुरू की। करीब 40 मिनट बाद गांव से करीब पौन किमी दूर एक ग्रामीण के गन्ने के खेत में लगे खैर के एक छोटे पेड़ में दोनों लड़कियों के शव उनके दुपट्टे से लटकते मिले।

यह भी पढ़ें 👉  राजगढ़ न्यूज : श्री ब्राह्मण समाज कल्याण सभा ने राजगढ़ में धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जंयती एवं अक्षय तृतीया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *