बागेश्वर ब्रेकिंग : जिले में 21वीं मौत, सूचना विभाग की विज्ञप्ति में बीस मौतें ही!
बागेश्वर। जनपद का सूचना विभाग कोविड जैसी महामारी में आवश्यक जानकारी मीडिया को सही समय पर देने में नाकाम हो रहा है। जनपद में गुरूवार को कोविड से 21 वीं मौत हो गई
परंतु सूचना विभाग देर सायं तक बीसवीं मौत ही दिखाता रहा। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतिदिन सूचना विभाग को कोविड संबंधी जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परंतु विभाग की अपनी ही जानकारी अपडेट नहीं है। विभाग द्वारा सायंकाल को ही जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, उसमें भी
कई बार गलत जानकारी दी जाती है। गुरूवार की सायं 3:30 बजे 21वें कोरोना मरीज की मौत होने के बावजूद सूचना विभाग का आंकड़ा शाम को 20 ही रहा।
सीएमओ बीडी जोशी से जब वार्ता हुई तो उन्होंने 21वीं मौत की बात स्वीकारी तथा बताया कि गुरूवार को एक और मौत हो गई है। जबकि सूचना विभाग ने बुधवार की जानकारी ही अपडेट
कर दी तथा बीस मौत ही दिखाई। यही वजह थी कि सूचना माध्यमों में कहीं बीसवीं मौत छपा कहीं 21वीं तो कहीं 22वीं मौत का प्रकाशन हो गया। इस आपदा की घड़ी में जहाँ लोगों को सही जानकारी मिलनी चाहिए वहीं विभाग की गलती का खामियाजा लोगों को गलत जानकारी और भ्रम की स्थिति के रूप में चुकाना पड़ रहा है। पत्रकारों ने जिला सूचना कार्यालय से सही व समय पर आवश्यक जानकारी देने की अपील की है।