BREAKING NEWS :एक हादसे से बची अल्मोड़ा की शिक्षिका को ला रही एंबुलैंस से टकराया ट्रक, शिक्षिका-बेटे की मौत, चार घायल

रुद्रपुर। नीयति का खेल भी कभी कभी दर्दनाक हो जाते है। अल्मोड़ा में तैनात शिक्षिका एक हादसे में घायल होने के बाद जब उपचार के बाद एंबुलैंस से पति, 12 साल के बेटे के व दो भतीजों के साथ वापस लौट रही थी तब उनकी एंबुलैंस को रुद्रपुर के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी।। इस हाादसे में शिक्षिका व उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि पति, एंबुलैंस चालक व दोनों भतीजे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बरेली के नवाबगंज निवासी वर्तमान में अल्मोड़ा में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। एक पखवाड़ा पहले जैंती के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर देहरादून चले गए। वहां इलाज कराने के बाद मंगलवार को मधुलता के पति दिनेश, उनका 12 वर्षीय बेटा देवांश, भतीजे विकास व मोहित एंबुलैंस से वापस लौट रहे थे। एंबुलैंस को चालक प्रदीप चला रहा था।

हादसे का शिकार हुई शिक्षिका मधुलता

जब उनकी एंबुलैंस गदरपुर-काशीपुर रोड पर जफरपुर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि एंबुलैंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में मधुलता की मौत हो गई। जबकि उनके 12 वर्षीय बेटे देवांश, पति दिनेश, भतीजों विकास, मोहित और एंबुलैंस चालक प्रदीप को जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां देवांश को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

इस तरह एक हादसे में जान बचने के बाद जब शिक्षिका उपचार कराकर लौट रही थी तो नीयति ने अपना खेल दिखाया ओर इस बार मधुलता मौत के चंगुल से बच नहीं सकी। साथ में उसका बेटे की भी जान चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : मांजू विद्यालय में रेडीनेस मेले का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *