हल्द्वानी… alert : दमुवाढूंगा क्षेत्र के 5 घरों में मिले डेंगू के लार्वा

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। संवेदनशील बन चुके क्षेत्र में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर लगाम कसने को अफसरों की एक टीम शनिवार को निरीक्षण को पहुंची।

घर-घर निरीक्षण के दौरान टीम को 5 घरों में डेंगू का लार्वा मिला, जिस पर संबंधित लोगों पर 1400 रुपये का जुर्माना लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में अब तक 23 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सबसे 8 लोग दमुवाढूंगा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ग्रामीण आबादी अधिक होने के कारण क्षेत्र में डेंगू और परेशानी बढ़ा सकता है। ऐसे में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, नगर आयुक्त गौरव भसीन, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल की अगुवाई वाली टीम दमुवाढूंगा क्षेत्र में पहुंची। यहां मित्र कॉलोनी और आंबेडकर पार्क के आसपास के इलाके में बसें 5 घरों में निरीक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा पाया गया।

जिसपर संबंधित लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई। टीम ने लोगों के घरों में पानी स्टोरेज टैंक, कूलर, पानी के बर्तन आदि को भी जांचा। साथ ही लोगों से साफ-सफाई बरतने की भी अपील की।

नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने बताया कि निगम के कर्मचारी सोमवार से दमुवाढूंगा क्षेत्र में अगले 4-5 दिनों तक लार्वा नाशक दवा का छिड़काव करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक दिन सुबह और शाम के समय दो छोटी मशीनों से फॉगिंग भी कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान डा. अनुराधा ह्यांकी, डा. राहुल लसपाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि


तय किया गया कि दमुवाढूंगा क्षेत्र में लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। जिसमें विभिन्न दवाओं का वितरण भी किया जाएगा और स्वास्थ्य जांचा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : शिमला-मटौर फोरलेन प्रभावित एवं विस्थापित संघर्ष समिति ने निकाली रोष रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *