भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

अल्मोड़ा। उत्तराखंड की भारती पांडे दिनांक 20 अप्रैल को आयोजित किए गए सीएसीएल के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में अल्मोड़ा की भारती पांडे देश की पहली युवा प्रतिनिधि के तौर पर चुनी गई हैं। विगत दिवस हुए इस चुनाव का उद्देश्य सीएसीएल में युवा प्रतिनिधि को चुनकर इसमें युवाओं को शामिल करना था।

सीएसीएल वर्ष 1992 में स्थापित किया गया एक राष्ट्रीय नेटवर्क है जो भारत को बाल मज़दूरी से मुक्त करने के लिए निरंतर कार्यरत है और देश के सभी राज्यों में सक्रिय है। इसमें प्रथम बार युवा प्रतिनिधि को युवाओं द्वारा चुना गया है। ऑनलाइन हुई इस चुनाव प्रक्रिया दो दिन चली जिसमें अंततःउत्तराखंड अल्मोड़ा से भारती पांडे ने यह चुनाव जीता। इस चुनाव प्रक्रिया में पूरे देश से अलग अलग राज्यों राजस्थान, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल व उत्तराखंड समेत कुल 7 प्रतिनिधि चुनाव प्रत्याशी रहे।

भारती पांडे वर्तमान में उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की राज्य संयोजक और इंडियन यूथ फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक हैं और जलवायु परिवर्तन, समानता, महिला, बच्चों और वंचित तबकों के लिए आवाज़ उठाती रही हैं, साथ ही देश व राज्य के तमाम जन आंदोलनों (एंटी एनआरसी, एंटी सी ए ए, किसान आंदोलन, हेलंग आंदोलन, जगदीश हत्याकांड, अंकिता भंडारी हत्याकांड के खिलाफ़ हुए आंदोलनों का) हिस्सा रही हैं।

इससे पहले भारती पांडे लगातार दो बार एशिया प्रशांत युवा ग्रीन क्षेत्र की कोषाध्यक्ष भी रह चुकी हैं जहां उन्होंने उत्तराखंड के जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को उठाया। सीएसीएएल की प्रथम राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधि चुने जाने पर उन्होंने सभी का आभार जताया और कहा कि वह बाल अधिकारों को लेकर कार्य करेंगी और बाल श्रम के ख़िलाफ़ युवाओं की आवाज़ को मुखर करेंगी साथ ही भारत को बाल श्रम से मुक्त करने के साथ ही वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए भी कार्य करेंगी।

भारती पांडे मूल रूप से अल्मोड़ा ज़िले के पल्यूं गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा गांव में रहकर श्री- श्री मां आनंदमई आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना से प्राप्त की उसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई कुमाऊं विश्वविद्यालय से पूरी की और वर्तमान में वे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से पत्रकारिता में परास्नातक की पढ़ाई कर रही हैं और इंडियन यूथ फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक और उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की राज्य संयोजक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक सीओ के भरोसे 15 थाने और सात चौकियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *