उत्तराखंड… दुःखद: बस हादसे में जान गंवाने वालों के शव पहुंचे लालढांग
हरिद्वार। जनपद पौड़ी स्थित बीरोंखाल के सिमड़ी में हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले लालढांग के कई लोगों के शव गुरुवार को गांव पहुंचे। शवों के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। पीडि़त परिजनों के रूदन से प्रत्येक व्यक्ति की आंखे नम हो गयी। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, एसडीएम पूरण सिंह राणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
शवों का चण्डीघाट स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार की व्यवस्था प्रशासन की और की गयी है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दुःख की इस घड़ी में प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। पीड़ित परिवारों को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
अधिकारियों को पीडि़त परिजनों की मदद करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सभी परिवारों के आश्रितों की शैक्षिक योग्यता आदि के संबंध में जानकारी मांगी है। ताकि सभी के लिए उचित नौकरी की व्यवस्था की जा सके। गौरतलब है कि मंगलवार को लालढांग गांव से पौड़ी के कांडा गांव जा रही बारातियों से भरी बस के गहरी खाई में गिरने से 33 लोगों की मौत हो गयी थी। जिनमें से 16 लोग लालढांग क्षेत्र के ही रहने वाले थे।
मृतकों में वर के बड़े भाई सहित कई रिश्तेदार भी शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद सभी शव परिजनों के सुपर्द कर दिए गए हैं।